शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सारे सेक्टर लाल, डूब गए निवेशकों के 5.7 लाख करोड़

Must Read

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों के गिरने का सिलसिला आज भी जारी रहा. दोनों मुख्य सूचकांक 1-1 प्रतिशत से अधिक गिरकर बंद हुए. बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर और निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 प्रतिशत गिरकर 23,883.50 पर था. दोनों ही सूचकांक टेक्निकल आधार पर 200 एक्स्पोनेशियल मूविंग एवरेज के पास आ गए हैं.

लगभग 1155 शेयरों में तेजी आई, 2641 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. मिड- और स्मॉल-कैप सूचकांकों ने क्रमशः 1 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ गिरावट का रुख अपनाया. ये ब्रॉडर मार्केट्स, जो निफ्टी के 13 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में इस साल अब तक लगभग 25 प्रतिशत बढ़े हैं, ने भी थकान के संकेत दिए. इस बीच, बाजार में अस्थिरता सूचकांक इंडिया VIX एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 14 से थोड़ा ऊपर रहा. ऑटो स्टॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए निफ्टी बैंक, एनर्जी, इंफ्रा, मेटल, पीएसयू बैंक में भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.

हरे निशान में खुलने के बाद, भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को भारी गिरावट आई. बैंकिंग और ऑटो शेयरों में गिरावट रही, कमजोर अर्निंग और विदेशी पूंजी निकासी की चिंताओं के कारण शेयर बाजार लगातार धराशायी हो रहा है. ईटी के मुताबिक, आज बाजार में 5.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान निवेशकों को हुआ है.

सबसे ज्यादा बढ़ने वालेकंपनीप्राइसबदलाव%Trent6,528.5547.850.74Infosys1,868.808.70.47Sun Pharma1,800.856.250.35HCL Tech1,872.855.550.3Reliance1,274.251.550.12

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरकंपनीप्राइसबदलाव%Britannia5,027.55-407.1-7.49Bharat Elec290.15-9.6-3.2NTPC380.3-12.25-3.12HDFC Bank1,718.20-48.1-2.72Asian Paints2,474.85-68.25-2.68

FIIs बेच रहे, DIIs खरीद रहेविश्लेषकों के अनुसार, इस बाजार में दो मजबूत कारक काम कर रहे हैं. इसमें एफआईआई (FIIs) द्वारा की जा रही लगातार बिकवाली शामिल है, जो मंदड़ियों को फायदा पहुंचा रही है और बाजार को नीचे खींच रही है. दूसरा डीआईआई (DIIs) द्वारा की जा रही निरंतर खरीददारी बाजार को सहारा दे रही है और बाजार में गिरावट को रोक रही है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ वी के विजयकुमार ने कहा, “यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एफआईआई की बिकवाली की तीव्रता कम हो रही है. 11 नवंबर को एफआईआई की बिकवाली 2026 करोड़ रुपये थी. म्यूचुअल फंड में प्रवाह लगातार बढ़ रहा है, जिससे डीआईआई खरीद जारी रख पाएंगे. अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में मासिक प्रवाह 41,887 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया है, जो महीने-दर-महीने 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.”

200 EMA का लेवलयदि निफ्टी50 की बात करें तो दैनिक EMA (एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज) 23,539.55 पर है. इस हिसाब के लगभग 300 अंकों की और गिरावट निफ्टी को 200 EMA पर पहुंचा देगी. टेक्निकल एनालिस्ट इसे एक अच्छा सपोर्ट मानते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यहां से सपोर्ट मिले और बाजार कुछ दिन तक यहां रुके और फिर वापस उठ जाए. यही हाल सेंसेक्स का भी है. 77,387.89 पर सेंसेक्स का 200 EMA है. यह लगभग 700 अंक दूर है. इसे भी 200 EMA पर सपोर्ट मिल सकता है. इसके उलट यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि 200 EMA के नीचे जाने पर बाजार में लंबे समय के लिए कमजोर होने के आसार बन जाएंगे.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:40 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -