Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज पूरा दिन रेस पर पैर रखे रखा. एक पल भी ऐसा नहीं आया कि ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ी हो. 12 मई को बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंक (3.74 फीसदी) बढ़कर 82429.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 में 916.70 अंकों (3.82 फीसदी) का जंप दर्ज हुआ और यह 24924.70 पर बंद हुआ. शेयर बाजार में आए इस तगड़े उछाल की मुख्य वजह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर ब्रेक लगना था. दोनों देश सीजफायर पर राजी हुए हैं. हालांकि इसके अलावा और भी 6 कारण हैं, जिन्होंने शेयर बाजार को सपोर्ट दिया है.
सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को शेयर बाजार में सभी सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड करते देखे गए. शुरुआत में केवल फार्मा सेक्टर लाल था, लेकिन बाद में उसने भी रिकवरी कर ली. सबसे अधिक तेजी आईटी सेक्टर में आई. निफ्टी आईटी में 6.50 फीसदी का उछाल आया. मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्सों में 4-4 फीसदी से अधिक की बढ़त रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16.12 लाख करोड़ बढ़ गया. इसका मतलब है कि यह उछाल निवेशकों के लिए सौगात लेकर आया और पोर्टफोलियो में हरा रंग उड़ेल दिया.
तगड़ी रैली में भी 2 शेयर गिरेमनीकंट्रोल से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3375 शेयरों में तेजी रही, 585 शेयरों में गिरावट आई और 127 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें रियल एस्टेट, पावर, आईटी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में 4 से 6 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली.निफ्टी के सबसे बड़े फायदे में रहने वाले शेयरों में इंफोसिस, अदानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल रहे, जबकि सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई.
निफ्टी50 के टॉप गेनर
CompanyPriceChange%GainInfosys1,626.90119.37.91Adani Enterpris2,425.30174.37.74Shriram Finance645.9544.57.4HCL Tech1,670.30100.96.43Trent5,441.003286.42
निफ्टी50 के टॉप लूजर
CompanyPriceChange%LossIndusInd Bank788.5-29.7-3.63Sun Pharma1,686.20-58.6-3.36
ये हैं रैली के पीछे के तमाम कारणशेयर बाजार में आई तेज़ी के पीछे कई अहम कारण रहे. सबसे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा से निवेशकों को राहत मिली और बाजार में सकारात्मक माहौल बना. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के बाद वैश्विक बाजारों में भी तेजी देखी गई. म्यूचुअल फंड की SIP में अप्रैल में रिकॉर्ड ₹26,632 करोड़ की इनफ्लो हुई, जो निवेशकों के भरोसे को दिखाता है.
उपरोक्त कारणों के अतिरिक्त भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार भी एक अहम वजह रहा, जिससे विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ा. अमेरिका-चीन बातचीत से कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई, जिससे एनर्जी शेयरों को सपोर्ट मिला.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News