Last Updated:March 04, 2025, 16:56 ISTShare Market Prediction : भारतीय शेयर बाजार में पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से जारी गिरावट क्या खत्म होने वाली है. इस मिलियन डॉलर के सवाल का दिग्गजों ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बाजार का बॉटम अब बिलक…और पढ़ेंनिफ्टी 50 में अभी तक 16 फीसदी गिरावट आ चुकी है. हाइलाइट्सभारतीय शेयर बाजार का बॉटम अब करीब है.निलेश शाह ने बाजार के निचले स्तर के संकेत बताए.विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुकने पर बाजार सुधरेगा.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के करोड़ों निवेशकों के मन में आजकल एक ही सवाल घूम रहा है, क्या बाजार ने अपना बॉटम बना लिया है. क्या अब गिरावट का लंबा दौर थम चुका है या अभी संकट टला नहीं है. इस मिलियन डॉलर सवाल का जवाब दिग्गज एक्सपर्ट और कोटक महिंद्रा एएमसी के निलेश शाह से भी किया गया तो उन्होंने इसका बड़ा सीधा सा जवाब दिया. उन्होंने सीधे तौर पर 3 संकेत बताए जो साफ इशारा करते हैं कि शेयर बाजार ने अपना बॉटम बना लिया है या फिर इंतजार करना होगा.
CNBC-TV18 के साथ एक विशेष बातचीत में कोटक महिंद्रा एएमसी के निलेश शाह ने कहा कि मैंने काफी पहले ही बता दिया था कि बाजार का बॉटम लेवल कब बनेगा या बन चुका है. उन्होंने साफ कहा कि भारतीय शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर को छू चुका है. 4 मार्च यानी मंगलवार को भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर 25% और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट में जबरदस्त बिकवाली दिखी, लेकिन भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स 100 अंकों से कम की गिरावट पर बंद हुआ है. इससे पता चलता है कि बाजार पर लगा ग्रहण धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है.
क्या कह रहा शेयर बाजारनिलेश शाह ने कहा कि बाजार के निचले स्तर पर होने का एक प्रमुख संकेत यह है कि जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा आक्रामक बिकवाली रुक जाती है या वे शुद्ध खरीदार बन जाते हैं. दूसरा सबसे जरूरी संकेत है मूल्यांकन यानी वैल्यूएशन. इसका मतलब है कि दिन के अंत में स्टॉक्स कमाई करने वालों के हाथ की कठपुतली बन जाते हैं. ऐसे में मूल्य वह है जो आपको मिलता है और कीमत वह है जो आप चुकाते हैं. अगर मूल्यांकन सस्ता हो जाता है, जैसे 14 गुना फॉरवर्ड या 15 गुना फॉरवर्ड तो मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि बाजार ने निचला स्तर बना लिया है.
तीसरा संकेत सबसे महत्वपूर्णनिलेश शाह ने तीसरे संकेत के रूप में भू-राजनीतिक संकेतों पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘आज की स्थिति में अमेरिका टैरिफ लगा रहा है, उनके बाजार नीचे जा रहे हैं और साथ में अन्य बाजार भी. यह कदम हर किसी को नुकसान पहुंचाने वाला है. इससे भू-राजनीतिक परिस्थितियों में और बदलाव आता है, तो बाजार नीचे चला जाएगा. फिलहाल यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि बाजार और कितना नीचे जाएगा, लेकिन अभी खरीदारी का समय है, ये तय है. दूसरी बात कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के समीकरण भी बदल रहे हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाला समय सुधार को दिखाएगा.’
दूसरे दिग्गज ने भी दिया संकेतमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रामदेव अग्रवाल ने भी पिछले दिनों बाजार के बॉटम के करीब पहुंचने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि यह 500 अंक और हो सकता है या 1,000 अंक या फिर थोड़ा ज्यादा. यह तो नहीं पता, लेकिन बाजार अब निचले स्तर तक पहुंच रहा है. निफ्टी 50 इंडेक्स मंगलवार को लगातार 10वें दिन गिरा, लेकिन 22 हजार के स्तर को बनाए हुए है. वैसे देखा जाए तो यह अपने रिकॉर्ड स्तर 26,277 से 16% से अधिक गिर चुका है. यही कारण है कि अब लगभग बॉटम के आसपास पहुंच गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 16:56 ISThomebusinessक्या बाजार को मिल गया अपना बॉटम? दिग्गज निलेश शाह ने दिया मिलियन डॉलर जवाब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News