Last Updated:March 21, 2025, 10:34 ISTशेयर बाजार में काम करने वालों को पुट कॉल रेश्यो पर हमेशा नजर रखनी चाहिए. यह इंडिकेटर बाजार में बड़ी संख्या में निवेशकों का मूड बताता है. इसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, चलिए इसकी…और पढ़ेंहाइलाइट्सपुट-कॉल रेश्यो निवेशकों का मूड बताता है.पुट ऑप्शन बाजार गिरने की उम्मीद में खरीदा जाता है.कॉल ऑप्शन बाजार बढ़ने की उम्मीद में खरीदा जाता है.इंसान ने सेटेलाइट लगाकर मौसम का पूर्वानुमान लगाने में बेशक सफलता हासिल कर ली है, लेकिन शेयर बाजार ऐसी चीज है कि इसकी चाल का सही-सही अनुमान लगा पाना दुनिया में सबसे मुश्किल काम है. यदि इतना ही पता चल जाए कि शेयर बाजार किस तरफ मूव करेगा, तो सारा टंटा ही खत्म. किसी को जी-तोड़ मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी. हर इंसान अपने घर में बैठकर शेयर बाजार में पैसा लगाएगा और कमाकर दिनभर मौज करेगा! तो क्या शेयर बाजार की चाल का कोई अंदाजा लग ही नहीं सकता? जी नहीं, ऐसा नहीं है. आप कुछ इंडिकेटर्स की मदद से अंदाजा लगा सकते हैं. ऐसा ही एक इंडिकेटर है पुट-कॉल रेश्यो (PCR). आज हम इसी के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं.
पुट-कॉल रेश्यो (Put-Call Ratio) को पढ़कर आप एक आइडिया लगा सकते हैं शेयर बाजार में बड़े निवेशकों का मूड क्या है. और यह तो सब जानते हैं कि जो बड़े निवेशकों का मूड होगा, शेयर बाजार उसी दिशा में मूव करेगा. इस रेश्यो को पढ़ना बिलकुल भी मुश्किल नहीं हैं. और आज टेक्नोलॉजी के युग में इसे पढ़ पाना और भी आसान हो गया है. आपको कैलकुलेश करने तक की जरूरत नहीं है. आपको यह टॉपिक बोझिल लग सकता है लेकिन इसे समझ गए तो आप शेयर बाजार में बहुत बार गलत होने से बच जाएंगे. चलिए इसे आसान से आसान शब्दों में बताने की कोशिश करते हैं.
पुट-कॉल रेश्यो है क्या?जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि पुट-कॉल रेश्यो एक इंडिकेटर है, जो यह बताता है कि शेयर बाजार में निवेशकों का मूड क्या है. वे तेजी करना चाहते हैं या मंदी. शेयर मार्केट में दो तरह के ऑप्शंस होते हैं. एक ‘पुट ऑप्शन’ और दूसरा ‘कॉल ऑप्शन’. पुट ऑप्शन तब खरीदा जाता है जब निवेशक मानते हैं कि बाजार गिरेगा. कॉल ऑप्शन तब खरीदा जाता है जब निवेशक मानते हैं कि बाजार बढ़ेगा. बस इसी में छिपा हुआ है गोल्डन कैलकुलेशन.
फॉर्मूला : पुट-कॉल रेश्यो = कुल पुट ऑप्शन की संख्या ÷ कुल कॉल ऑप्शन की संख्या
अगर पुट-कॉल रेश्यो 1 से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि ज्यादा लोग बाजार के गिरने की उम्मीद कर रहे हैं. यह मंदी का संकेत है.
अगर पुट-कॉल रेश्यो 1 से कम है तो इसका मतलब है कि ज्यादा लोग बाजार के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. यह तेजी का संकेत है.
अगर पुट-कॉल रेश्यो 1 के आसपास है तो इसका मतलब है कि बाजार बैलेंस में है और न तो बेयर ही पावरफुल हैं और न ही बुल. बाजार ऊपर नीचे होकर वहीं झूलता रह सकता है.
investopedia के अनुसार, अगर पुट-कॉल रेश्यो बढ़ रहा है, यानी इसकी वैल्यू 0.7 से ज्यादा या 1 से ऊपर जा रहा है, तो इसका मतलब है कि ट्रेडर ज़्यादा पुट ऑप्शन (Put) खरीद रहे हैं, बजाय कॉल ऑप्शन (Call) के. यह दर्शाता है कि बाजार में गिरावट का डर बढ़ रहा है. निवेशक या तो मान रहे हैं कि बाजार नीचे जाएगा, या फिर वे अपने पोर्टफोलियो को संभावित गिरावट से बचाने के लिए हेजिंग कर रहे हैं.
अगर पुट-कॉल रेश्यो घट रहा है, यानी यह 0.7 से नीचे और 0.5 के करीब आ रहा है, तो इसे बुलिश संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि कॉल ऑप्शन (Call) की खरीदारी पुट ऑप्शन (Put) से ज्यादा हो रही है, यानी निवेशक बाजार में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं.
Put-Call Ratio यह बताने में मदद करता है कि बाजार हाल के किसी इवेंट या कंपनियों के तिमाही नतीजों को कैसे देख रहा है. अगर यह बहुत ज्यादा या बहुत कम हो जाता है, तो यह संकेत देता है कि बाजार में जरूरत से ज्यादा डर (Bearish) या जरूरत से ज्यादा उत्साह (Bullish) है.
कहां से पा सकते हैं रेश्यो?इन दिनों लगभग हर ब्रोकर ने अपनी ऐप पर पुट-कॉल रेश्यो देना शुरू दिया है. आपको अपने ब्रोकर की ऐप पर यह डेटा आसानी से मिल सकता है. बाकायदा आपको गुना भाग करने की भी जरूरत नहीं, क्योंकि यह सीधा ही नंबर में आपको मिल सकता है. जीरोधा के सेंसिबुल, निफ्टी ट्रेडर वेबसाइट, इंडिया इंफोलाइन, अपस्टॉक्स तक पर यह डेटा उपलब्ध है. इसके अलावा और भी ऐप्स पर होगा.
यदि आप मैनुअली कैलकुलेशन करना चाहते हैं तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की आधिकारिक वेबसाइट से कुल पुट और कुल कॉल लेकर, दोनों पर फॉर्मूला अप्लाई करने के बाद यह निकाल सकते हैं.
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग में काफी जोखिमभरा होता है. केवल एक इंडिकेटर के सहारे पैसा लगाना नुकसान का सौदा हो सकता है. बेहतर है कि आप किसी भी तरह के ट्रेड से पहले अपने सर्टीफाइड इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 10:34 ISThomebusinessक्या होता है पुट कॉल रेश्यो, जो बता देता है निफ्टी की सही-सही चाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News