इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार! पूरे साल में आएंगी कई छुट्टियां

Must Read

Last Updated:April 28, 2025, 12:15 ISTShare Market Holiday : शेयर बाजार में होने वाली छुट्टियां अन्‍य अवकाश से अलग होती हैं. केवल कुछ ही मौके पर शेयर बाजार बंद रहता है और इस सप्‍ताह 3 दिन बंद रहेगा. साल 2025 में आगे अभी 8 और छुट्टियां शेयर बाजार मे…और पढ़ेंशेयर बाजार में आगे 8 दिन के अवकाश आएंगे. हाइलाइट्सशेयर बाजार इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेगा.1 मई को महाराष्‍ट्र दिवस पर शेयर बाजार बंद रहेगा.2025 में शेयर बाजार में कुल 8 छुट्टियां होंगी.नई दिल्‍ली. शेयर बाजार हर सप्‍ताह शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन इस सप्‍ताह यह तीन दिन बंद रहेगा. वैसे तो हर सरकारी छुट्टी पर शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन इस बार 28 अप्रैल से 4 मई के बीच शेयर बाजार में तीन दिन अवकाश रहेगा. शेयर बाजार के अवकाश बैंकों व अन्‍य सरकारी छुट्टियों से अलग होते हैं. लिहाजा स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर ट्रेडिंग केवल विशेष परिस्थितियों में ही बंद होती है.

इस सप्‍ताह शेयर बाजार में शनिवार और रविववार को तो अवकाश रहेगा ही, 1 मई यानी गुरुवार को भी स्‍टॉक मार्केट बंद रहेगा. दरअसल, 1 मई को ही महाराष्‍ट्र दिवस मनाया जा रहा है. साल 1960 में ही महाराष्‍ट्र राज्‍य की स्‍थापना हुई थी. लिहाजा 1 मई को ही महाराष्‍ट्र दिवस मनाया जा रहा है और इसी दिन मजदूर दिवस भी मनाया जाता है. इसी कारण 1 मई को इस बार शेयर बाजार बंद रहेगा.

अक्षय तृतीया पर खुलेगा या बंद रहेगा बाजारशेयर बाजार इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर भी खुला रहेगा. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्‍योहार मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया का मतलब है कि अक्षय यानी नश्‍वर जो कभी नहीं खत्‍म हो सकता और तृतीया का मतलब है तीसरा दिन. यह त्‍योहार हिंदू कैलेंडर के बैशाख महीने में मनाया जाता है और इस बार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पड़ेगी, लेकिन इस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा.

अभी तक कितने दिन बंद रहा बाजारसाल 2025 में अभी तक शेयर बाजार कुल 6 दिन बंद रहे. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद रहा तो 14 मार्च को होली के उपलक्ष्‍य में बाजार बंद रहा. 31 मार्च को ईद के अवसर पर भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई. महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को भी बाजार में ट्रेडिंग नहीं की गई, जबकि 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा. 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहा.

अभी कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

1 मई गुरुवार को महाराष्‍ट्र दिवस पर.

15 अगस्‍त, शुक्रवार को स्‍वतंत्रता दिवस पर.

27 अगस्‍त बुधवार को गणेश चतुर्थती पर.

2 अक्‍टूबर गुरुवार को दशहरा और महात्‍मा गांधी जयंती पर.

21 अक्‍टूबर मंगलवार को दिवाली लक्ष्‍मी पूजन पर.

22 अक्‍टूबर बुधवार को दिवाली बलिप्रतिपदा पर.

5 नवंबर बुधवार को प्रकाश गुरुपर्व यानी गुरु नानक देव की जयंती पर.

25 दिसंबर गुरुवार को क्रिसमस के मौके पर.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 28, 2025, 12:15 ISThomebusinessइस हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार! पूरे साल में आएंगी कई छुट्टियां

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -