Stock Market : अब आएगा असली ‘बूम’! 12% तक चढ़ेगा बाजार

0
6
Stock Market : अब आएगा असली ‘बूम’! 12% तक चढ़ेगा बाजार

Last Updated:March 31, 2025, 13:29 ISTगोलफाई की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में शेयर बाजार में 12% तक की वृद्धि होगी. निफ्टी 8-10% और सेंसेक्स 8-12% वार्षिक रिटर्न दे सकते हैं. धार्मिक और मेडिकल टूरिज्म में भी वृद्धि की उम्मीद है.अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूती से शेयर बाजार में उछाल आने का अनुमान है. हाइलाइट्सशेयर बाजार में 2026 तक 12% वृद्धि की उम्मीद.निफ्टी 8-10% और सेंसेक्स 8-12% वार्षिक रिटर्न दे सकते हैं.धार्मिक और मेडिकल टूरिज्म में वृद्धि की संभावना.नई दिल्‍ली. पिछले सप्ताह शेयर बाजार में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स 509.41 अंक या 0.66 फीसदी चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.95 अंक या 0.72 फीसदी के लाभ में रहा. स्मॉलकेस मैनेजर गोलफाई की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्‍त वर्ष 2026 में शेयर बाजार से निवेशकों को जोरदार कमाई होगी. रिपोर्ट के अनुसार बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी वित्त वर्ष 2026 में 8-10 फीसदी तक वार्षिक रिटर्न  दे सकता है जबकि सेंसेक्स में 8-12 फीसदी तक की बढोतरी होगी.

गोलफाई का कहना है कि घरेलू-केंद्रित कंपनियां अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी या कमोडिटी मूल्य मुद्रास्फीति जैसे जोखिमों को कम करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. लार्ज कैप प्राइवेट बैंकों से वित्त वर्ष 2026 में 14-16 प्रतिशत की ऋण वृद्धि (क्रेडिट ग्रोथ) देखे जाने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट में मार्च 2026 तक मौजूदा स्तरों से 12-16 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जिसका मतलब है कि 25 मार्च, 2025 से अगले 12 महीनों में 8-10 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न की संभावना है.

क्‍या कहती है रिपोर्टगोलफाई की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसेक्स के लिए अनुमानित उछाल 14-18 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि इसी अवधि में 8-12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिल सकता है. गोलफाई के संस्थापक और सीईओ रॉबिन आर्य के अनुसार, निफ्टी और सेंसेक्स की यह वृद्धि आय वृद्धि की वजह से मजबूती का संकेत देती है. उन्होंने कहा कि वैश्विक और स्थानीय कारकों का कॉम्बिनेशन और एफआईआई प्रवाह की वापसी उच्च वृद्धि दर्ज करने में मदद करेगी.

इन सेक्‍टर्स पर ध्‍यान देने की जरूरतरिपोर्ट के अनुसार, धार्मिक पर्यटन पर ध्यान दिया जाना चाहिए. कोविड से पहले सालाना 300 मिलियन से अधिक घरेलू तीर्थयात्री आते हैं, इसमें 10-12 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है.मेडिकल टूरिज्म सेगमेंट में 18-20 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि का अनुमान है, जो 2026 तक 13-15 बिलियन डॉलर के बाजार तक पहुंच जाएगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश (2030 तक 100 नए हवाई अड्डे, 8-10 प्रतिशत वार्षिक सड़क विस्तार) कनेक्टिविटी को बढ़ाता है, जिससे बड़े स्तर पर समर्थन मिलता है. ग्रामीण मांग में सालाना आधार पर 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है और शहरी खर्च में 6-8 प्रतिशत की वृद्धि देखी जाएगी.पूंजीगत व्यय चक्र में बड़ी ग्रोथ का अनुमान है, निजी पूंजीगत व्यय में सालाना आधार पर 12-14 प्रतिशत की वृद्धि की अपेक्षा की जा रही है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 31, 2025, 13:29 ISThomebusinessStock Market : अब आएगा असली ‘बूम’! 12% तक चढ़ेगा बाजार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here