मार्केट गिरा तो SIP करने वालों का बिगड़ गया मूड, कर दिया टेंशन देने वाला काम

Must Read

Last Updated:February 14, 2025, 17:43 ISTStock Market- भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता के कारण SIP स्टॉपेज रेशियो जनवरी में 109% पर पहुंच गया. विशेषज्ञों ने SIP बंद करने को चिंताजनक बताया, लेकिन इसे अस्थायी गिरावट माना.बड़ी संख्या में निवेशक अपनी एसआईपी रोक रहे हैं या इसे रिन्यू नहीं कर रहे हैं. नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से अस्थिरता का राज है. निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले छह महीनों में करीब 5 फीसदी तो और बीएसई सेंसेक्स 4 फीसदी लुढक चुका है. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग 20% तक नीचे आ चुके हैं और वे बियर मार्केट ज़ोन में प्रवेश कर चुके हैं. शेयर बाजार में आई गिरावट का असर सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) पर भी दिख रहा है. जहां एसआईपी इनफ्लो में मामूली गिरावट देखने को मिली है, वहीं SIP स्टॉपेज रेशियो में बड़ा उछाल आया है. जनवरी के आंकड़ों के अनुसार, SIP स्टॉपेज रेशियो 109 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया  जो कि दिसंबर में 82.73 फीसदी और सितंबर 2023 में 60.72 फीसदी था. बाजार में अनिश्चितता और सोशल मीडिया पर SIP निवेश को लेकर चल रही बहस के कारण निवेशकों में चिंता बढ़ रही है.

एसआईपी स्टॉपेज रेशियो यह दर्शाता है कि नए एसआईपी रजिस्‍ट्रेशन के मुकाबले कितने SIP बंद हुए या समाप्त हो गए. इस आंकड़े में तेज़ बढ़ोतरी का मतलब है कि बड़ी संख्या में निवेशक अपनी एसआईपी रोक रहे हैं या इसे रिन्यू नहीं कर रहे हैं. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि जनवरी में 61.33 लाख निवेशकों ने SIP बंद की, जबकि दिसंबर में यह आंकड़ा 44.90 लाख था. नए SIP रजिस्ट्रेशन मामूली बढ़कर 56.19 लाख हुए, जो दिसंबर में 54.27 लाख थे. SIP इनफ्लो हल्की गिरावट के साथ ₹26,400 करोड़ रहा, जो दिसंबर में ₹26,459 करोड़ था.

क्या SIP में गिरावट चिंताजनक हैमनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बाजार विशेषज्ञ इस बढ़ती SIP स्टॉपेज को चिंताजनक संकेत मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान सामान्य व्यवहार बता रहे हैं. व्‍हाइट ऑक कैपिटल एएमसी के सीईओ आशीष सोमैया ने इस ट्रेंड को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “अगर निवेशक बाजार में हल्की अस्थिरता के पहले संकेत पर ही SIP बंद कर देते हैं, तो यह चिंता की बात है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो फरवरी में यह और तेज़ हो सकता है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि AMC इंडस्ट्री की जिम्मेदारी सिर्फ फंड मैनेजमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि निवेशकों को मार्गदर्शन देना भी आवश्यक है  ताकि वे घबराकर निवेश से बाहर न निकलें.

हालांकि, कुछ लोग इस चरण में डेटा को अधिक महत्व देने के खिलाफ चेतावनी देते हैं. स्क्रिपबॉक्स के मैनेजिंग पार्टनर सचिन जैन ने कहा कि इसे घटती प्रवृत्ति कहना जल्दबाजी होगी. जैन का मानना है कि SIP स्टॉपेज में आई यह बढ़ोतरी कोई स्थायी ट्रेंड नहीं है, बल्कि यह अस्थायी गिरावट हो सकती है. उनका कहना है, “पिछले दो तिमाहियों में ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की मांग में गिरावट आई है, जिससे SIP योगदान पर असर पड़ा है. बढ़ती महंगाई और कमजोर कंज्यूमर सेंटीमेंट ने खर्च बढ़ाया है, जिससे SIP में गिरावट आई हो सकती है.” जैन का कहना है कि यह सही समय है कि आप अपने निवेश को अपने जोखिम क्षमता के अनुसार पुनर्संतुलित करें. इक्विटी को लेकर सतर्क रहते हुए निवेश करें, लेकिन घबराकर बाहर न निकलें. अतीत में भी SIP स्टॉपेज बढ़ा था, लेकिन बाजार ने रिकवरी की.

वेंचुरा सिक्‍योरिटीज (Ventura Securities) के जुज़र गबाजीवाला का कहना है कि जब भी बाजार में गिरावट आती है, SIP स्टॉपेज बढ़ जाता है. लेकिन यह कोई नया ट्रेंड नहीं है. यह पहले भी देखा गया है और बाजार में स्थिरता आने के बाद SIP में दोबारा बढ़ोतरी होती है. पिछले 4-5 वर्षों में बाजार में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई थी, इसलिए SIP स्टॉपेज कम था. अब SIP निवेशकों की संख्या अधिक होने के कारण बंद हुई SIPs का आंकड़ा बड़ा लग रहा है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत अधिक नहीं होगा. SEBI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि जो SIP खाते तीन महीने से ज्यादा समय से निष्क्रिय हैं, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. इस सर्कुलर के कारण भी SIP डेटा में गिरावट दर्ज की गई है.

क्‍या करें SIP निवेशकबाजार की गिरावट के बावजूद, SIP निवेश को लंबी अवधि के लिए एक मजबूत रणनीति माना जाता है. इसलिए शेयर बाजार में अस्थिरता के समय घबराकर SIP बंद करने के बजाय, अपने पोर्टफोलियो को अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार पुनर्संतुलित करना चाहिए. SIP निवेशकों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव हमेशा रहेगा.बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश में सतर्कता बरतें, लेकिन घबराहट में फैसले न लें.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 17:43 ISThomebusinessमार्केट गिरा तो SIP करने वालों का बिगड़ गया मूड, कर दिया टेंशन देने वाला काम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -