नई दिल्ली. 20 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी अपने ऑल टाईम हाई से करीब 10% नीचे आ गया है. सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 1,300 अंक लुढ़क गया. बाजार में भारी बिकवाली के कारण निवेशकों में चिंता गहराती गई. निफ्टी आईटी सेक्टर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा, जो 2% से अधिक गिरा, जबकि एक्सेंचर के बेहतर परिणाम भी इस क्षेत्र को संभाल नहीं सके.
दोपहर 3 बजे के करीब सेंसेक्स 1104 अंक या 1.39% की गिरावट के साथ 78,113 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 312 अंक या 1.30% गिरकर 23,639 पर पहुंच गया. बाजार में लगभग हर सेक्टर में तेज गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढे़ं- खुल गया फार्मा कंपनी का IPO, निवेशकों को हर शेयर पर हो सकती है ₹150 की कमाई, GMP से मिल रहे मुनाफे के संकेत
गिरावट के कारणरिलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि “बाजार में आज की गिरावट विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा भारी बिकवाली के कारण है.” इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर कठोर नीति ने बाजार के मूड को और खराब कर दिया है. पिछले तीन सत्रों में FIIs ने ₹8,000 करोड़ की बिकवाली की है, जिससे निवेशकों में अक्टूबर जैसी भारी बिकवाली की आशंका बढ़ गई है.
अलग-अलग सेक्टर्स की स्थितिआईटी सेक्टर: निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% गिरा. प्रमुख कंपनियां जैसे टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, और कोफोर्ज में भारी गिरावट देखी गई.बैंकिंग और ऑटो सेक्टर: निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक, ऑटो, और रियल्टी इंडेक्स लगभग 2% गिरे.मिड-स्मॉल कैप: मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 1.7% और 1.3% की गिरावट आई.
तकनीकी स्तर और निवेश सलाहनिफ्टी ने 23,870 के स्तर पर सपोर्ट पाया, जो 200-दिन की मूविंग एवरेज के करीब है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्तर बाजार में रुकावट या अल्पकालिक रिकवरी का संकेत दे सकता है. निवेशकों को वर्तमान में सावधानी बरतते हुए मजबूत फंडामेंटल और बेहतर वैल्यूएशन वाली कंपनियों में निवेश करने की सलाह दी जा रही है.
Tags: BSE Sensex, Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 15:12 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News