Sharanam Infraproject and Trading share: बीते शुक्रवार (27 दिसंबर) को पेनी शेयर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड फोकस में रहे. इस कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 9.28 फीसदी का उछाल आया. इस उछाल की वजह से बीएसई पर शेयर 1.06 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
कंपनी राइट्स इश्यू पेश करने वाली है. राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर, 2024 तय की गई है. राइट्स इश्यू में कंपनी 48,00,09,600 इक्विटी शेयर पेश करेगी. इसके तहत कंपनी प्रत्येक शेयर पर 4 शेयर बांटेगी.
12 करोड़ रुपये है मार्केट कैपशरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड का 52 वीक हाई बीएसई में 1.36 रुपये और 52 वीक लो लेवल 0.47 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 12 करोड़ रुपये का है.
शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्रीशरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 34.18 फीसदी की गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 34.18 फीसदी की तेजी आई है. बीते 3 महीने में 41.33 फीसदी तेजी आई है. पिछले एक साल में इसमें 41.33 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 1.92 फीसदी रिटर्न दिया है.
क्या होता है राइट्स इश्यूगौरतलब है कि लिस्टेड कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाती हैं. इसके तहत कंपनियों के मौजूदा शेयरधारक ही डिस्काउंट पर अतिरिक्त शेयर खरीद सकेंगे. शेयर की खरीदारी एक निश्चित रेश्यो में होती है. यह रेश्यो कंपनी तय करती है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 15:41 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News