स्टॉक्स से दूर रहें …इस दिग्‍गज निवेशक ने क्‍यों दी यह सलाह?

Must Read

Last Updated:March 15, 2025, 07:41 ISTशंकर शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार से दूर रहने की सलाह दी और 40% एफडी, 30% सोना और 30% जमीन में निवेश की सलाह दी. उनकी पोस्ट पर बहस छिड़ी है.शंकर शर्मा मशहूर निवेशक हैं. हाइलाइट्सशंकर शर्मा ने शेयर बाजार से दूर रहने की सलाह दी.40% एफडी, 30% सोना, 30% जमीन में निवेश की सलाह दी.शेयर बाजार में सफलता में भाग्य की भूमिका बताई.नई दिल्‍ली. मशहूर निवेशक शंकर शर्मा की एक सोशल मीडिया पोस्‍ट चर्चा में है. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लोगों को शेयर बाजार से दूर रहने की सलाह दी थी. साथ ही यह भी बताया है कि उन्‍हें अपना पैसा किन-किन एसेट्स में लगाना चाहिए. एक्स पर लिखी गई उनकी यह पोस्‍ट अब काफी चर्चा में है. कुछ लोग इस सलाह को बहुमूल्‍य मान रहे हैं तो कुछ इस पर यह कहकर सवाल उठा रहे हैं कि शंकर शर्मा ने खुद मोटा पैसा शेयर बाजार से कमाया है तो फिर वे ऐसी सलाह दूसरों को कैसे दे सकते हैं.

एक्‍स पर की गई एक पोस्‍ट में शंकर शर्मा ने लिखा कि पिछले 35 वर्षों से वह अपनी बहन और जीजा जो एक छोटे शहर में रहते हैं को स्टॉक में निवेश करने से मना कर रहे हैं. इसके बजाय उन्होंने उन्‍हें 40% फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs), 30% सोना और 30% पैसा ऐसी जमीन में निवेश करने की सलाह दी शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हो. शर्मा के अनुसार, इस रणनीति ने उन्हें वित्तीय रूप से सुरक्षित, तरल (liquid) और तनावमुक्त बनाए रखा है.

My sis & bro in law live in a small town. Have pestered me for 35 years ” Tell us where/ how to invest in stocks/ MFs”. My Std reply: ” Stay away. This isn’t for folks like y’all. Put 40% in good FDs, 30% in Gold. 30% in raw land 25 kms out of town”.Today, they are stress-free,…

— Shankar Sharma (@1shankarsharma) March 12, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -