Last Updated:April 01, 2025, 11:36 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘रिसीप्रोकल टैरिफ’ की घोषणा से बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर 76,284.69 पर और निफ्टी-50 266 अंक फिसलकर 23,255 पर पहुंच गया है.शेयर बाजार आज औंधे मुंह गिरा है. हाइलाइट्ससेंसेक्स 1100 अंक गिरकर 76,284.69 पर पहुंचा.निफ्टी-50 266 अंक फिसलकर 23,255 पर कारोबार कर रहा है.ट्रंप की ‘रिसीप्रोकल टैरिफ’ घोषणा से बाजार में घबराहट.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा 2 अप्रैल से ‘रिसीप्रोकल टैरिफ’ लागू करने की घोषणा से बाजार में घबराहट फैल गई है. इसी का नतीजा है कि आज बीएसई सेंसेक्स 1100 से ज्यादा अंक गिरकर 76,284.69 पर पहुंच गया है. इसी तरह एनएसई का निफ्टी-50 भी 266 अंक फिसलकर 23,255 पर कारोबार कर रहा है. आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में यह भूचाल आया है.
बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन शुरुआती सत्र में कुछ रिकवरी देखने को मिली, हालांकि बाद में बाजार फिर से कमजोर हो गया. इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और मारुति सुजुकी के स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.निफ्टी बैंक 1.38 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 2 फीसदी और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट 1 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मिडकैप50 में भी करीब एक फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी स्मॉलकैप 50 भी 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया है.
ये हैं बाजार के विलेनशेयर बाजार में आज आई इस गिरावट के 3 प्रमुख कारण हैं. इनमें पहले नंबर पर डोनाल्ड ट्रंप की रिसीप्रोकल टैरिफ नीति है. ट्रंप 2 अप्रैल को “लिबरेशन डे” के रूप में मना रहे हैं और इस दिन से नए टैरिफ लागू करने की योजना बना रहे हैं. जियाजित इनवेस्टमेंट सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार के अनुसार, “वैश्विक बाजार ट्रंप की नई टैरिफ नीति के विवरण का इंतजार कर रहे हैं. वास्तविक प्रभाव तभी स्पष्ट होगा जब आधिकारिक घोषणा की जाएगी.” अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.51% बढ़कर 74.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जिससे भारत की आयात लागत बढ़ने की चिंता पैदा हुई. भारत तेल आयातक देश है, इसलिए कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर अर्थव्यवस्था और बाजार पर पड़ता है.
अमेरिका में मंदी की चिंता से भी बाजार डर हुआ है. गोल्ममैन सॉक्स ने अमेरिका में मंदी की संभावना को 20% से बढ़ाकर 35% कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने चेतावनी दी कि यूरोपीय संघ (EU) में भी मंदी आने की आशंका है, जिससे वैश्विक निवेश धारणा कमजोर हो सकती है.
क्या होगा आगेGeojit Investments के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स का कहना है कि बाजार को 23,700-23,750 के ऊपर स्थिर होने की जरूरत है, तभी बाजार में मजबूती आ सकती है. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो बाजार 23,300 तक कमजोर रह सकता है. 23,750 के ऊपर या 23,300 के नीचे ब्रेकआउट से कम से कम 250 अंकों की बड़ी मूवमेंट देखने को मिल सकती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 11:26 ISThomebusinessStock Market Today : टैरिफ ने बढ़ाई बाजार की चिंता, सेंसेक्स 1100 अंक लुढका
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News