Last Updated:January 14, 2025, 13:13 ISTStock Market- बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण अभी 4.81 ट्रिलियन डॉलर हो गया है, जो 13 मई 2024 के बाद सबसे निचला स्तर है.नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से मंदी का दौर जारी है. पिछले छह महीनों में बीएसई सेंसेक्स में 5 फीसदी की गिरावट आई है. अगर हम पिछले आठ महीनों की बात करें तो इस अवधि में शेयर बाजार निवेशकों के 77 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. खास बात यह है कि बीएसई 500 में शामिल हर चार में से तीन स्टॉक्स मंदी की गिरफ्त में है. कम से कम 10 कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 50 फीसदी गिर चुके हैं. जिन शेयरों में भारी गिरावट आई है, उनमें अडानी पावर लिमिटेड और यस बैंक लिमिटेड जैसे शेयर भी शामिल है, जो रिटेल निवेशकों के पसंदीदा हैं.
500 में से 371 स्टॉक्स, यानी 74% अपने एक साल के उच्चतम स्तर से 20% या उससे अधिक अब तक गिर चुके हैं. बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण अभी 4.81 ट्रिलियन डॉलर हो गया है, जो 13 मई 2024 के बाद सबसे निचला स्तर है. बाजार जानकार अभी मार्केट में और करेक्शन आने की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. लॉर्ज कैप स्टॉक्स में भी गिर रहे हैं और मिड कैप भी बिअर की गिरफ्त में हैं.
इन स्टॉक्स में आई जबरदस्त गिरावट सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी का शेयर अप्रैल 2024 के 474 रुपये के उच्चतम स्तर से 63% गिरकर 174.55 रुपये पर आ गया है. कंपनी कई तिमाहियों से घाटा दर्ज कर रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड शेयर जून 2024 के 2,173.65 रुपये के उच्चतम स्तर से 59% गिरकर 889.90 रुपये पर आ गया है. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का शेयर 56% गिरा है. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड और पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयरों में 50 से 54 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है.
अडानी पावर लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, आरबीएल बैंक लिमिटेड, एमएमटीसी लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भी अपने एक साल के उच्चतम स्तर से 48-49 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, यस बैंक लिमिटेड, ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड में भी 52-वीक हाई से 47-48 फीसदी लुढके गए हैं.
क्या होगा आगेशेयर बाजार के ताजा समीकरण को देखें तो फिलहाल रिकवरी की जल्दी उम्मीद नहीं है. अमेरिका ने रूस पर नया प्रतिबंध लगा दिया तो ट्रंप के आने से टैरिफ वॉर को एक बार फिर बढ़ावा मिलता दिख रहा है. इन सभी का असर ग्लोबल ट्रेड पर दिखेगा जो सीधे तौर पर शेयर बाजार को भी नुकसान पहुंचाएंगे. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने एक नोट में कहा है कि आने वाले महीनों में लार्ज-कैप स्टॉक्स बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में करेक्शन जारी रह सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 13:13 ISThomebusinessहर 4 में से 3 शेयर भालू के हमले में घायल, न लॉर्ज कैप को बख्शा, न मिड कैप को
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News