391 रुपये के शेयर का ग्रे मार्केट में गदर, लिस्ट होते ही कराएगा तगड़ी कमाई

Must Read

Senores Pharma IPO: दवा कंपनी सेनोरेस फार्मा लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यह इश्यू 93.69 गुना सब्सक्राइब किया गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 85,34,681 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 79,95,96,646 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 25 दिसंबर को 240 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.

कंपनी ने आईपीओ खुलने के पहले एंकर निवेशकों से करीब 261 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस आईपीओ के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 30 दिसंमबर को बीएसई और एनएसई पर होगी. इस आईपीओ का लॉट साइज 38 इक्विटी शेयर का था. इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने के लिए रिटेल निवेशकों ने कम से कम 14,858 रुपये लगाने थे.

631 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं शेयरग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 61 फीसदी के प्रीमियम पर हैं. मौजूदा 240 रुपे प्रीमियम के हिसाब से कंपनी के शेयर 631 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.

कंपनी का कारोबारकंपनी का कारोबार मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूके के बाजारों पर फोकस्ड है, जबकि 43 देशों में उभरते बाजारों में इसकी मौजूदगी है.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 03:01 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -