एक शेयर पर 80 रुपये का नुकसान! इस सरकारी कंपनी के शेयरों पर बिकवाली की राय

Must Read

नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से तेजी जारी है. बैंक, फाइनेंस, मेटल और ऑटो समेत कई सेक्टर्स के स्टॉक्स ऊपर की ओर जा रहे हैं. इस बीच, तेजी के इस माहौल में देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने एक नामी कंपनी के शेयरों पर बिकवाली की राय दी है. दरअसल, प्रभुदास लीलाधर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) पर मंदी की राय दी है. ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 321 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘सेल रेटिंग’ दी है. फिलहाल, शेयर का भाव 405 रुपये है. हाल ही में एचपीसीएल ने चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए थे.

कैसे रहे Q4 रिजल्ट

एचपीसीएल को चौथी तिमाही में ₹3,355 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर ₹3,023 करोड़ से 11% ज्यादा है. हालांकि, राजस्व अनुमान से थोड़ा कम ₹1.09 लाख करोड़ रहा, जबकि उम्मीद ₹1.11 लाख करोड़ की थी.

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 10.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की, जिसकी रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई.

ब्रोकरेज हाउस ने क्यों दी बिकवाली की राय

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने बिकवाली की राय को लेकर कुछ कारण बताए. इनमें कच्चे तेल की कीमतें और मार्जिन पर बढ़ते दबाव जैसे फैक्टर शामिल हैं. आप ज्यादा जानकारी के लिए ब्रोकरेज फर्म की यह रिपोर्ट देख सकते हैं.

इन सभी फैक्टर पर निष्कर्ष निकालते हुए ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हम कंपनी का वैल्युएशन 321 रुपये करते हैं, और स्टॉक पर अपनी सेल रेटिंग दोहराते हैं. हमारी सिफारिश का मुख्य जोखिम ब्रेंट ऑयल की निरंतर कम कीमत है. बता दें कि एचपीसीएल के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 12 फीसदी तो सालभर में 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -