SEBI ने सख्त किए IPO नियम, घबराइये नहीं इसमें आपका फायदा

Must Read

Last Updated:March 10, 2025, 15:36 ISTSEBI New IPO Rules: सेबी के द्वारा आईपीओ नियमों को सख्त करने का उद्देश्य निवेशकों के हितों की रक्षा करना है. यह कदम एसएमई के आईपीओ की बढ़ती संख्या के बाद उठाया गया है.नई दिल्ली. शेयर बाजार नियामक संस्था SEBI ने लघु एवं मझोली कंपनियों (SMEs) के लिए आईपीओ के लिए नियमों को सख्त कर दिया है. इसमें लाभ की आवश्यकता को शामिल किया गया है और प्रमोटर्स के ऑफर फॉर सेल (OFS) को लेकर 20 प्रतिशत की सीमा तय की गई है. नियमों को सख्त करने का उद्देश्य निवेशकों के हितों की रक्षा करते हुए अच्छे ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ वाले एसएमई को जनता से धन जुटाने का अवसर प्रदान करना है. यह कदम एसएमई के आईपीओ की बढ़ती संख्या के बाद उठाया गया है, जिसने महत्वपूर्ण निवेशक भागीदारी को बढ़ावा दिया है.

सेबी ने लाभ मानदंडों के संबंध में कहा कि आईपीओ लाने की योजना बनाने वाले एसएमई का पिछले तीन वित्त वर्षों में से कम-से-कम दो के लिए न्यूनतम परिचालन लाभ (ब्याज, मूल्यह्रास और कर या ईबीआईटीडीए से पहले की कमाई) एक करोड़ रुपये होना आवश्यक है.

क्या होंगे नए नियम?

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की चार मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार इसके अलावा, एसएमई आईपीओ के तहत शेयरधारकों को बिक्री पेशकश के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने को कुल निर्गम आकार के 20 प्रतिशत पर सीमित किया गया है. इसके अतिरिक्त, विक्रेता शेयरधारकों को अपनी मौजूदा होल्डिंग्स के 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री की अनुमति नहीं होगी.

एसएमई आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आवंटन पद्धति में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए शेयर बाजार के मुख्य मंच पर आईपीओ के लिए अपनाए गए दृष्टिकोण के अनुरूप बनाया जाएगा.

एसएमई आईपीओ में सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य (जीसीपी) के लिए आवंटित राशि कुल निर्गम आकार का 15 प्रतिशत या 10 करोड़ रुपये, जो भी कम हो, पर सीमित की गई है. सेबी के अनुसार, एसएमई निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग प्रर्वतकों, प्रवर्तक समूह या संबंधित पक्षों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए करने की अनुमति नहीं होगी.

एसएमई आईपीओ के लिए विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) को 21 दिन के लिए सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जारीकर्ताओं को समाचार पत्रों में घोषणाएं प्रकाशित करने और डीआरएचपी तक आसान पहुंच के लिए एक क्यूआर कोड शामिल करने की जरूरत होगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 15:36 ISThomebusinessSEBI ने सख्त किए IPO नियम, घबराइये नहीं इसमें आपका फायदा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -