Last Updated:March 20, 2025, 08:35 ISTसेबी के सर्कुलर के अनुसार, इस साझेदारी के तहत डिजिलॉकर यूजर्स अब अपने डीमैट खातों से अपनी अकाउंट डिटेल हासिल कर सकते हैं और उसे स्टोर भी कर सकते हैं.फाइल फोटोहाइलाइट्ससेबी ने डिजिलॉकर के साथ साझेदारी की.निवेशकों को डीमैट और म्यूचुअल फंड जानकारी मिलेगी.डिजिलॉकर से परिवार को संपत्ति प्रबंधन में मदद मिलेगी.नई दिल्ली. शेयर बाजार नियामक संस्था ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड’ (SEBI) ने प्रतिभूति बाजार में बिना दावे वाली संपत्तियों में कमी लाने और निवेशकों के संरक्षण के लिए डिजिलॉकर के साथ भागीदारी की है. इस पहल से निवेशकों को दस्तावेज रखने के सरकारी मंच डिजिलॉकर के जरिये अपने डीमैट और म्यूचुअल फंड हिस्सेदारी की जानकारी इकट्ठा करने और उस तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जिससे निवेशकों और उनके परिवारों को लाभ होगा.
सेबी के परिपत्र के मुताबिक, इस साझेदारी के तहत डिजिलॉकर उपयोगकर्ता अब अपने डीमैट खातों से अपने समेकित खाता विवरण (सीएएस) के साथ शेयरों और म्यूचुअल फंड यूनिटों की हिस्सेदारी का विवरण प्राप्त कर सकते हैं और उसे संग्रहीत या स्टोर कर सकते हैं.
शेयरधारकों को कैसे मिलेगा फायदा
यह मौजूदा डिजिलॉकर सेवाओं का विस्तार करता है, इससे परिवार के सदस्यों या कानूनी उत्तराधिकारियों को मृतक की वित्तीय संपत्तियों का प्रबंधन अधिक आसानी से करने में मदद मिलती है. इसके अलावा, डिजिलॉकर प्रणाली मृत्यु प्रमाण पत्र या केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों (केआरए) से मिले विवरणों से हासिल जानकारी का उपयोग कर उपयोगकर्ता के खाते की स्थिति को उनकी मृत्यु पर ‘अपडेट’ कर सकता है. उपयोगकर्ता की मृत्यु के बाद डिजिलॉकर नामांकित व्यक्ति को स्वचालित रूप से एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित करेगा.
क्या होते हैं डिजिलॉकर
डिजिलॉकर एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म व सुविधा है, जहां नागरिक अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से डिजिटल रूप में रखने और शेयर करने की सुविधा देता है. इनमें पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस आदि है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 08:35 ISThomebusinessऔर बेहतर हुई शेयरों की सुरक्षा, सेबी ने दी ये खास सुविधा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News