Last Updated:January 21, 2025, 15:00 ISTसेबी शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले ही शेयरों की खरीद-बिक्री की सुविधा देने पर विचार कर रहा है. यह कदम ग्रे मार्केट में होने वाली अनियमित ट्रेडिंग पर लगाम लगाने और निवेशकों को एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा…और पढ़ेंसेबी प्रमुख ने 21 जनवरी को यह बात कही.हाइलाइट्ससेबी शेयरों की लिस्टिंग से पहले ट्रेडिंग पर विचार कर रहा है.यह कदम ग्रे मार्केट पर अंकुश लगाने के लिए उठाया जा रहा है.नया सिस्टम निवेशकों को सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा.नई दिल्ली. भारतीय पूंजी बाजार के नियामक सेबी (SEBI) एक ऐसी नई व्यवस्था पर विचार कर रहा है, जिससे शेयरों की लिस्टिंग से पहले ही उन्हें खरीदा या बेचा जा सके. यह कदम निवेशकों को एक सुरक्षित और विनियमित प्लेटफॉर्म पर शेयर ट्रेडिंग की सुविधा देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है. सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने 21 जनवरी को एक कार्यक्रम में इस बारे में जानकारी दी.
मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, माधबी पुरी बुच ने कहा कि जब शेयर निवेशकों को अलॉट हो जाते हैं, लेकिन वे अभी स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध नहीं हुए होते, उस दौरान अक्सर ग्रे मार्केट में उनका व्यापार होता है. उन्होंने कहा, “अगर निवेशकों को ऐसी ट्रेडिंग में रुचि है, तो इसे अनौपचारिक रूप से करने के बजाय एक नियामित प्लेटफॉर्म पर करने का मौका दिया जाना चाहिए.”
क्या होगा नया सिस्टम?इस प्रणाली के तहत, जब आईपीओ के शेयर निवेशकों के डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे, तब से लेकर स्टॉक एक्सचेंज पर उनकी आधिकारिक लिस्टिंग तक ट्रेडिंग की अनुमति दी जाएगी. मौजूदा समय में, शेयर लिस्टिंग से पहले फ्रीज रहते हैं, ताकि अनियमित और असुरक्षित ट्रेडिंग को रोका जा सके.
ग्रे मार्केट को रोकने की पहलसेबी का यह कदम ग्रे मार्केट में हो रही अनियमित ट्रेडिंग पर लगाम लगाने की दिशा में उठाया गया है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अक्सर निवेशकों के लिए संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत माना जाता है, लेकिन यह एक असुरक्षित बाजार है जहां निवेशकों को नुकसान का खतरा रहता है.
आईपीओ बाजार में रिकॉर्ड बढ़ोतरीयह योजना ऐसे समय में लाई जा रही है जब आईपीओ बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. 2024 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एशिया में सबसे ज्यादा आईपीओ लॉन्च करने का रिकॉर्ड बनाया है और प्राइमरी मार्केट से बड़ी पूंजी जुटाई है. 2025 में भी आईपीओ बाजार के और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. प्राइम डेटाबेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ प्रस्ताव या तो सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं या पहले ही मंजूरी पा चुके हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 15:00 ISThomebusinessबाजार में लिस्टिंग से पहले ही होगी शेयरों में ट्रेडिंग, सेबी कर रहा इंतजाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News