Last Updated:July 21, 2025, 20:42 ISTसेबी ने शेयर ब्रोकरों के लिए नई व्यवस्था शुरू की है, जिससे उन्हें सिर्फ एक शेयर बाजार को रिपोर्ट जमा करनी होगी. यह कदम 1 अगस्त 2025 से लागू होगा, जिससे ब्रोकरों की लागत और समय की बचत होगी.हाइलाइट्ससेबी ने शेयर ब्रोकरों के लिए नई व्यवस्था शुरू की.अब ब्रोकरों को सिर्फ एक शेयर बाजार को रिपोर्ट जमा करनी होगी.नई व्यवस्था 1 अगस्त 2025 से लागू होगी.नई दिल्ली. शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने शेयर ब्रोकरों के लिए एक नई और आसान व्यवस्था शुरू की है, जो उनकी परेशानी कम करेगी. पहले शेयर ब्रोकरों को हर शेयर बाजार (जैसे NSE या BSE) को अलग-अलग अनुपालन रिपोर्ट देनी पड़ती थी, जो उनके लिए समय और खर्च का कारण बनती थी. अब सेबी और शेयर बाजारों ने एक नई तकनीक-आधारित व्यवस्था “सामूहिक प्रतिवेदन मंच” शुरू की है, जिसमें ब्रोकरों को सिर्फ एक शेयर बाजार को रिपोर्ट जमा करनी होगी, बाकी सब अपने आप संभाल लिया जाएगा.
अनुपालन रिपोर्ट वो दस्तावेज हैं, जो ब्रोकरों को नियमों का पालन साबित करने के लिए जमा करने पड़ते हैं. कई ब्रोकर कई शेयर बाजारों से जुड़े होते हैं, तो उन्हें हर जगह अलग-अलग रिपोर्ट भेजनी पड़ती थी. ये प्रक्रिया जटिल और महंगी थी. सेबी के मुताबिक, नई व्यवस्था से ब्रोकरों की लागत में कमी आएगी और काम आसान होगा. करीब 990 ब्रोकर, जो NSE और अन्य बाजारों से जुड़े हैं, इस बदलाव से फायदा उठा सकेंगे.
कब से शुरू?
ये व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू होगी. पहला कदम 1 अगस्त 2025 से शुरू होगा, जिसमें 40 अनुपालन रिपोर्ट इस नए प्लेटफॉर्म पर जमा की जाएंगी. धीरे-धीरे और रिपोर्ट्स इसमें शामिल होंगी, ताकि सिस्टम और पारदर्शी बने.
क्यों है ये जरूरी?
सेबी का मकसद बाजार को सरल और पारदर्शी बनाना है. इससे ब्रोकरों का बोझ कम होगा और वे ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकेंगे. ये बदलाव छोटे निवेशकों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि ब्रोकरों का ध्यान अब नियमों की जटिलताओं से हटकर ग्राहकों पर होगा.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसेबी ने किया ब्रोकरों का आसान, अब नहीं लगाएंगे अलग-अलग शेयर बाजारों के चक्कर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News