Last Updated:April 30, 2025, 10:19 ISTशेयर बाजार नियामक संस्था सेबी ने ‘कारोबार वाले दिन ही सौदे के निपटान’ (T+0 सेटलमेंट) की वैकल्पिक व्यवस्था को लागू करने की समय सीमा एक नवंबर 2025 तक बढ़ा दी है. पहले यह व्यवस्था 1 मई से लागू होने वाली थी. हाइलाइट्ससेबी ने T+0 सेटलमेंट की समयसीमा बढ़ाई.नई समयसीमा 1 नवंबर, 2025 तक बढ़ाई गई.पहले यह व्यवस्था 1 मई, 2025 से लागू होनी थी.नई दिल्ली. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को पात्र शेयर ब्रोकरों (QSB) के लिए ‘कारोबार वाले दिन ही सौदे के निपटान’ (T+0) की वैकल्पिक व्यवस्था को लागू करने की समयसीमा एक नवंबर 2025 तक बढ़ा दी. इससे पहले, 10 दिसंबर, 2024 के परिपत्र के अनुसार इस व्यवस्था को एक मई, 2025 से लागू किया जाना था. बाजार नियामक ने क्यूएसबी से मिले सुझावों के बाद शेयर बाजारों, निपटान निगमों, डिपॉजिटरी और ब्रोकर के साथ परामर्श किया, जिसके बाद समयसीमा बढ़ाई गई.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा, ”वैकल्पिक टी+शून्य निपटान चक्र में निवेशकों की निर्बाध भागीदारी के लिए पात्र शेयर ब्रोकरों के लिए समयसीमा को एक नवंबर, 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.”
क्या होता है T+0 सेटलमेंट
T+0 सेटलमेंट का मतलब है कि किसी वित्तीय लेन-देन (जैसे शेयर की खरीद-बिक्री) का सेटलमेंट उसी दिन (ट्रेड वाले दिन) हो जाता है. T का मतलब है Trade Date — यानी जिस दिन आपने कोई शेयर खरीदा या बेचा, और +0 का मतलब है कि सेटलमेंट उसी दिन हो जाएगा, कोई अतिरिक्त दिन नहीं लगेगा.
मान लीजिए आपने 30 अप्रैल को कोई शेयर खरीदा और यह T+0 सेटलमेंट पर हो रहा है, तो आपको उसी दिन शेयर आपके डीमैट अकाउंट में मिल जाएगा. यदि आपने शेयर बेचे हैं, तो आपको उसी दिन पैसे मिल जाएंगे.
निवेशकों को क्या फायदा
T+0 सेटलमेंट व्यवस्था के जरिए निवेशक को जल्दी शेयर खरीदने-बेचने पर पैसा मिल जाता है. हालांकि, इसमें बहुत तेज़ प्रोसेसिंग और तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, जिससे ब्रोकर समेत सभी पार्टियाँ समय पर सेटलमेंट पूरा कर सकें.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 10:15 ISThomebusinessशेयर बाजार के लाखों निवेशकों को था जिस सुविधा का इंतजार, बढ़ गई उसकी तारीख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News