शेयर बाजार में नहीं डूबेगा पैसा! दौड़कर आएगा मुनाफा, SEBI ने खुदरा निवेशकों को दी ये बड़ी सुविधा

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 04, 2025, 22:54 ISTAlgo Trading in Share Market: अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते है तो ये खबर आपके काम की है. 1 अगस्त से खुदरा निवेशक भी एल्गो ट्रेडिंग में निवेश कर सकेंगे. फिलहाल केवल संस्थागत निवेशकों को ही एल्गो ट्रेडिंग …और पढ़ेंसेबी ने खुदरा निवेशकों को एल्गो ट्रेडिंग की दी सुविधाहाइलाइट्सखुदरा निवेशक 1 अगस्त से एल्गो ट्रेडिंग कर सकेंगे.SEBI ने खुदरा निवेशकों के लिए एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति दी.एल्गो ट्रेडिंग से नुकसान की आशंका कम होती है.Algo Trading in Share Market: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए हर दिन कुआं खोदने और पानी पीने जैसा होता है. एक दिन प्रॉफिट तो अगले दिन घाटा हो सकता है. हालांकि टेक्नोलॉजी के जरिए इसका समाधान निकाला जा सकता है. इस सुविधा का नाम है- एल्‍गो ट्रेडिंग (Algo Trading). इस टेक्नोलॉजी की मदद से बाजार में पैसा लगाएं तो नुकसान की आशंका बहुत कम रहती है. अभी तक संस्थागत निवेशक ही इस सुविधा का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब छोटे यानी खुदरा निवेशक भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मंगलवार (4 फरवरी) को खुदरा निवेशकों को ‘एल्गो ट्रेडिंग’ का हिस्सा बनने की सुविधा दे दी. सेबी ने अपने सर्कुलर में कहा कि खुदरा निवेशकों को एल्गो ट्रेडिंग करने की सुविधा 1 अगस्त से मिलने लगेगी.

ब्रोकर्स के जरिए ही एल्गो ट्रेडिंग कर सकेंगे खुदरा निवेशकइसके साथ ही सेबी ने खुदरा निवेशकों को एल्गो सुविधाओं का लाभ अपेक्षित सुरक्षा उपायों के साथ उठाने देने के लिए एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क भी तैयार किया है. इस फ्रेमवर्क के तहत, खुदरा निवेशकों को केवल रजिस्टर्ड ब्रोकर से ही अप्रूव्ड एल्गो तक एक्सेस मिलेगी ताकि इन निवेशकों के हितों को सुरक्षित रखा जा सके.

क्‍या  है एल्‍गो ट्रेडिंगनाम से ही जाहिर होता है एल्‍गो मतलब एल्‍गोरिदम से है, जो कंप्‍यूटर प्रोग्राम की मदद से शेयरों को चुनने में सहायता करता है. इसमें किसी भी आदमी का हस्तक्षेप नहीं होता है. एल्गो ट्रेडिंग को ऑटोमेटिड ट्रेडिंग (Automated Trading) या क्वानंटेटिव ट्रेडिंग (Quantitative Trading) भी कहा जाता है. एल्‍गो ट्रेडिंग की मदद से एक निवेशक बिना मेहनत किए शेयर बाजार से मुनाफा कमा सकता है. इस सॉफ्टवेयर में मार्केट ट्रेडिंग के फॉर्मूले पहले से ही तय कर दिए जाते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 04, 2025, 22:54 ISThomebusinessशेयर बाजार में नहीं डूबेगा पैसा! दौड़कर आएगा मुनाफा, SEBI ने किया बड़ा ऐलान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -