Agency:News18HindiLast Updated:February 24, 2025, 16:58 ISTSBI MF JanNivesh SIP: हाल ही में एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसआईपी के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है. इसका नाम जननिवेश एसआईपी रखा गया है. इस स्कीम के तहत केवल 250 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत की जा सकती …और पढ़ेंJan Nivesh SIP: एसबीआई म्यूचुअल फंड की नई SIP स्कीमहाइलाइट्सएसबीआई ने जननिवेश एसआईपी योजना शुरू की है.मिनिमम 250 रुपये से एसआईपी शुरू की जा सकती है. मजदूर और गरीब तबके को म्यूचुअल फंड से जोड़ने का प्रयास.नई दिल्ली. हाल ही में देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने एक नया निवेश प्लान जननिवेश एसआईपी (JanNivesh SIP) लॉन्च किया है, जिसमें महज 250 रुपये से शुरुआत की जा सकती है. एसबीआई ने देश के गरीब और मजदूर तबके तक म्यूचुअल फंड की पहुंच बनाने के लिए इस स्कीम को लॉन्च किया है. इसमें डेली, वीकली और मंथली इंवेस्टमेंट प्लान शामिल है, जिससे वे लोग भी निवेश शुरू कर सकते हैं जो छोटी रकम से शुरुआत करना चाहते हैं. इस स्कीम के तहत आप हर महीने सिर्फ 250 रुपये नियमित बचत करके 7 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं.
एसबीआई जननिवेश एसआईपी में कौन निवेश कर सकता है?एसबीआई जननिवेश एसआईपी को सभी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, चाहे वह छात्र हो, पहली बार निवेश करने वाला हो, ट्रेडर्स हो या छोटे बचत करने वाला. कोई भी इस योजना में निवेश शुरू कर सकता है.
एसबीआई जननिवेश एसआईपी में निवेश कहां जाएंगे?जननिवेश एसआईपी के जरिए किए गए सभी निवेश SBI Balanced Advantage Fund में जाएंगे. यह फंड नए निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें नीचे दिए गए फायदे मिलते हैं-
बैलेंस रिस्क और रिटर्न
टैक्स बेनिफिट्स
बाजार की स्थितियों के आधार पर स्टॉक्स और डेट के बीच स्मार्ट अलोकेशन
एसबीआई जननिवेश एसआईपी में कैसे निवेश करें?आप SBI Yono ऐप के जरिए एसबीआई जननिवेश एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आप Paytm, Zerodha और Groww जैसे डिजिटल फिनटेक प्लेटफार्मों के जरिए भी इसमें निवेश कर सकते हैं.
10 साल में 250 रुपये मंथली SIP कितना फंड बना सकता है?250 रुपये की मंथली एसआईपी को अगर 10 साल तक चलाते हैं और इस दौरान 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो फिर निवेशक के पास 56,009 रुपये जमा हो जाएंगे. इसमें 30,000 रुपये जमा और 26,009 रुपये का रिटर्न शामिल है.
20 साल में 250 रुपये मंथली SIP कितना फंड बना सकता है?250 रुपये की मंथली एसआईपी को अगर 20 साल तक चलाते हैं और इस दौरान 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो फिर निवेशक के पास 2.29 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. इसमें 60,000 रुपये जमा और 1.69 लाख रुपये का रिटर्न शामिल है.
30 साल में 250 रुपये मंथली SIP कितना फंड बना सकता है?250 रुपये की मंथली एसआईपी को अगर 30 साल तक चलाते हैं और इस दौरान 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो फिर निवेशक के पास 7.70 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. इसमें 90,000 रुपये जमा और 6.80 लाख रुपये का रिटर्न शामिल है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 16:58 ISThomebusinessSBI की धांसू SIP स्कीम, हर महीने सिर्फ ₹250 जमाकर जुटा लेंगे 7 लाख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News