Last Updated:April 12, 2025, 08:45 ISTSBI Long Term Equity Fund, 1993 में लॉन्च हुआ, ने 32 सालों में 16.43% सालाना रिटर्न दिया है. नियमित SIP निवेशकों को करोड़पति बनाया है. ₹1,000 मासिक SIP से फंड वैल्यू ₹1.4 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. इसका AUM ₹2…और पढ़ेंहाइलाइट्सSBI Long Term Equity Fund ने 32 सालों में 16.43% सालाना रिटर्न दिया.₹1,000 मासिक SIP से 1.4 करोड़ का फंड बना.फंड का AUM ₹27,730 करोड़ और NAV ₹437.78 है.नई दिल्ली. टैक्स बचाने के साथ-साथ अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं, तो म्यूचुअल फंड आपके लिए वेल्थ क्रिएशन का बेहतरीन ज़रिया बन सकते हैं. इसका एक शानदार उदाहरण SBI Long Term Equity Fund है, जो 1993 में लॉन्च हुआ था और आज 32 साल बाद ये स्कीम उन निवेशकों को करोड़पति बना चुकी है जिन्होंने इसमें नियमित SIP किया. इस फंड को पहले SBI Magnum Taxgain Scheme के नाम से जाना जाता था और ये देश की सबसे पुरानी ELSS (Equity Linked Savings Scheme) में से एक है. इसमें निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है और लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल का होता है.
बिजनेस टुडे के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में हर महीने सिर्फ ₹1,000 का SIP किया होता, तो अब तक उसका फंड वैल्यू ₹1.4 करोड़ से ज्यादा हो चुका होता. ये आंकड़ा बताता है कि अनुशासन के साथ किया गया लॉन्ग टर्म निवेश और कम्पाउंडिंग का जादू कितना ज़बरदस्त होता है.
SBI Long Term Equity Fund का वर्तमान NAV (Direct Growth) ₹437.78 है और इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹27,730 करोड़ तक पहुंच चुका है. इस स्कीम की कमान सितंबर 2016 से दिनेश बालाचंद्रन के पास है. फंड मुख्य रूप से इक्विटी में निवेश करता है और उसका लगभग 90% पोर्टफोलियो शेयरों में लगा होता है, जिसमें फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, हेल्थकेयर और मेटल्स सेक्टर शामिल हैं. इसके टॉप होल्डिंग्स में HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Bharti Airtel और Hexaware Technologies जैसे नाम हैं.
पिछले 32 सालों में इस स्कीम ने सालाना औसतन 16.43% का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि हर तीन साल में निवेश दोगुना होता गया. वहीं, पिछले एक साल में इसने 7.79% का रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक सिर्फ 3 साल के लिए ₹10,000 प्रति माह का SIP करता, तो उसकी कुल इनवेस्टमेंट ₹4.6 लाख होती और वर्तमान वैल्यू करीब ₹6.65 लाख पहुंचती. यानी 20.93% सालाना रिटर्न. SBI Long Term Equity Fund न सिर्फ निवेशकों को टैक्स में राहत देता है, बल्कि लॉन्ग टर्म वेल्थ बिल्डिंग का भरोसेमंद जरिया भी बन चुका है. इसकी लंबी ट्रैक रिकॉर्ड और मजबूत मैनेजमेंट इसे बाकी ELSS फंड्स के मुकाबले खास बनाते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 12, 2025, 08:45 ISThomebusiness1000 रुपये के इन्वेस्टमेंट से बनाया 1 करोड़ का फंड, बस इतने साल का लगा समय
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News