SBI का बड़ा प्लान, ₹25,000 करोड़ जुटाने की तैयारी, QIP से आएगा फंड

Must Read

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अब बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. बैंक जल्द ही 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च कर सकता है. यह जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है.

QIP एक ऐसा तरीका होता है, जिससे कोई कंपनी या बैंक सीधे बड़ी इंस्टीट्यूशनल कंपनियों (जैसे LIC, म्यूचुअल फंड्स) से फंड जुटाता है. इससे शेयर बाजार में पब्लिक ऑफर की जरूरत नहीं पड़ती.

कितनी छूट पर मिलेगा शेयर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस QIP में निवेशकों को एसबीआई के शेयर मौजूदा बाजार कीमत से 2-3 फीसदी सस्ते मिल सकते हैं. फिलहाल एसबीआई का शेयर एनएसई पर 831 रुपये के आसपास चल रहा है. ऐसे में QIP की इश्यू प्राइस थोड़ी कम रखी जा सकती है.

कौन होंगे बड़े निवेशक?इस QIP में एलआईसी सबसे बड़ा निवेशक (एंकर निवेशक) बन सकता है. साथ ही, कई घरेलू म्यूचुअल फंड्स भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

QIP से क्या फायदा होगा SBI को?

बैंक का कैपिटल बेस मजबूत होगा.

लोन देने की क्षमता बढ़ेगी.

रेगुलेटरी नियमों का पालन करना आसान होगा

इतिहास दोहराने की तैयारीएसबीआई ने पिछली बार जून 2017 में QIP से 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. उस वक्त शेयर की कीमत 287.25 रुपये थी. इस बार की रकम उससे कहीं ज्यादा है और यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा QIP हो सकता है.

कौन कर रहा है मैनेज?
इस डील को मैनेज करने में देश-विदेश की नामी फाइनेंशियल कंपनियां जैसे – सिटीग्रुप, एसएसबीसी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्गन स्टेनली और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं.

3 महीने में 7.56 फीसदी उछला शेयर का भावअगर बीएसई पर एसबीआई के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 2.37 फीसदी की तेजी आई है. इसमें बीते एक महीने में 4.70 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 7.56 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल यह शेयर 4.41 फीसदी उछल चुका है. पिछले एक साल में इसमें 5.76 फीसदी की गिरावट आई है. इस शेयर ने 3 साल में 73.30 फीसदी रिटर्न दिया है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -