Last Updated:February 17, 2025, 12:31 ISTएसबीआई कार्ड्स के शेयरों ने 2024 में 30% की बढ़त दर्ज की है. एचएसबीसी और मैक्वेरी जैसे विदेशी ब्रोकरेज ने स्टॉक को ‘खरीदें’ का दर्जा देते हुए ₹1,000 का टारगेट प्राइस तय किया है. कार्ड जारी करने में सुधार और क्र…और पढ़ेंहाइलाइट्सएसबीआई कार्ड्स के शेयरों में 30% की बढ़त दर्ज की गई.एचएसबीसी और मैक्वेरी ने स्टॉक को ₹1,000 का टारगेट दिया.क्रेडिट लागत में कमी और कार्ड जारी करने में सुधार से निवेशकों का विश्वास बढ़ा.SBI Cards share target : तीन साल तक नेगेटिव रिटर्न के बाद एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards) के शेयरों ने इस साल लगभग 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. यह बदलाव न केवल निवेशकों के लिए राहतभरा है, बल्कि यह भारतीय बाजार में क्रेडिट कार्ड सेक्टर के फिर से उठने का संकेत भी है. एचएसबीसी और मैक्वेरी जैसे प्रमुख विदेशी ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को अपग्रेड करते हुए अगले 12 महीनों के लिए ₹1,000 का लक्ष्य निर्धारित किया है.
एचएसबीसी ने स्टॉक को ‘घटाएं’ से ‘खरीदें’ में अपग्रेड करते हुए अपना टारगेट प्राइस पिछले ₹560 से बढ़ाकर ₹1,000 कर दिया है. यह 79 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है. ब्रोकरेज ने कहा कि कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में सुधार और मनी मार्केट रेट्स में नरमी ने कंपनी के लिए अनुकूल माहौल बनाया है. साथ ही, क्रेडिट लागत में गिरावट से ईपीएस (कमाई प्रति शेयर) में तेजी से सुधार होने की संभावना है.
इसी तरह, मैक्वेरी ने पिछले हफ्ते स्टॉक को ‘न्यूट्रल’ से ‘आउटपरफॉर्म’ में अपग्रेड किया और अपना टारगेट प्राइस ₹735 से बढ़ाकर ₹1,000 कर दिया. ब्रोकरेज ने कहा कि क्रेडिट कार्ड स्लिपेज (बकाया रकम) स्थिर हो रहे हैं और अगले 2 तिमाहियों में क्रेडिट कॉस्ट में महत्वपूर्ण गिरावट की उम्मीद है. इसके अलावा ब्याज दरों में गिरावट, तरलता में सुधार, और करों में कटौती जैसे कारक भी स्टॉक के प्रदर्शन को सहारा दे रहे हैं. आरबीआई का अनसेक्योर्ड लोन (बिना संपत्ति वाले ऋण) पर नरम रुख भी इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है.
ग्रॉस एपीए घटने से हुआ फायदादिसंबर 2024 की तिमाही में एसबीआई कार्ड्स ने शुद्ध लाभ में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो ₹383.2 करोड़ थी. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) में 3.5% की कमी आई, जो ₹3,790.1 करोड़ पर पहुंच गया. हालांकि, संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, और ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) पिछली तिमाही के 3.27% से घटकर 3.24% हो गया है.
फिलहाल, एसबीआई कार्ड्स के शेयर एनएसई पर ₹865.70 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, जो पिछले बंद भाव से 1 फीसदी अधिक है. यह उछाल निवेशकों के बीच बढ़ते विश्वास को दर्शाता है और आने वाले समय में कंपनी के प्रदर्शन में और सुधार की उम्मीद जगाता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 12:28 ISThomebusiness3 साल बाद रंग में आया ये शेयर, ब्रोकरेज वाले सुपर-बुलिश, दिया टारगेट प्राइस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News