कल खुलेगा टेक्‍सटाइल कंपनी का IPO, क्‍या चल रहा है जीएमपी,जानिए

Must Read

नई दिल्‍ली. टेक्सटाइल यार्न, पॉलिएस्टर यार्न, कॉटन यार्न और यार्न फॉर टेक्निकल टेक्सटाइल के बिज़नेस से जुड़ी कंपनी, सनातन टेक्सटाइल का आईपीओ (Sanathan Textiles IPO) कल यानी 19 दिसंबर खुलेगा. निवेशक आईपीओ के शेयरों के लिए 23 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. 550 करोड रुपये के इस इश्‍यू में 400 करोड रुपये मूल्‍य के नए शेयर जारी होंगे जबकि मौजूदा शेयर 150 करोड रुपये मूल्‍य के शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचेंगे. ग्रे मार्केट में सनातन टेक्‍सटाइल के अनलिस्‍टेड शेयर 8 फीसदी प्रीमियम (Sanathan Textiles IPO GMP Today) पर ट्रेड कर रहे हैं.

सनातन टेक्‍सटाइल आईपीओ (Sanathan Textiles IPO) की डीटेल्स के जरिए जुटाई गई राशि में से 160 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और 140 करोड़ रुपए का इस्‍तेाल सब्सिडियरी कंपनी Sanathan Polycot में निवेश करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे.

प्राइस बैंड और लॉट साइज सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹305 से ₹321 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इश्‍यू के एक लॉट में 46 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के अनुसार एक खुदरा निवेशक को न्यूनतम इस आईपीओ में कम से कम ₹14,766 लगाने होंगे. आईपीओ के शेयरों का आवंटन 24 दिसंबर को होने की उम्‍मीद है. कंपनी 26 दिसंबर को पात्र आवंटियों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर जमा करेगी. बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है.

सनातन आईपीओ के 50% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किए हैं, जबकि 35% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है. 15% शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व किए गए हैं.

सनातन आईपीओ जीएमपी सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू खुलने से पहले प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉचडॉटइन के अनुसार, आज सनातन टेक्‍सटाइल्‍स के शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपये यानी 8 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. अगर ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हुआ तो सनातन टेक्‍सटाइल्‍स शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग 346 रुपये पर हो सकती है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:54 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -