Last Updated:March 07, 2025, 18:39 ISTसमीर अरोड़ा का मानना है कि शेयर बाजार अगले 1-2 महीने में बॉटम आउट कर सकता है और 5-10% की तेजी आएगी. वहीं, शंकर शर्मा का कहना है कि बाजार में तेजी आने में 4-5 साल लग सकते हैं और इस दौरान नेगेटिव रिटर्न की संभावन…और पढ़ेंसमीर अरोड़ा हेलियोस कैपिटल के फाउंडर हैं. हाइलाइट्सशेयर बाजार में 1-2 महीने में बॉटम आउट की उम्मीद.समीर अरोड़ा ने 5-10% तेजी की संभावना जताई.शंकर शर्मा का मानना है कि तेजी में 4-5 साल लग सकते हैं.नई दिल्ली. शेयर मार्केट में अपनी बियर्स ने अपनी पकड़ मजबूत की हुई है. बाजार अगर 1-2 दिन वापसी भी कर ले तो भी तीसरे दिन हालात फिर पहले जैसे ही हो जाते हैं. पिछले साल के आखिरी कुछ महीनों से ही मंदड़िये बाजार पर हावी हैं. इसका मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की जा रही अंधाधुंध बिकवाली है. इसी बीच हेलियोस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा ने बाजार के लिए जल्द ही खुशखबरी वाली बात कह दी है. उन्होंने मनीकंट्रोल के एक प्रोग्राम में कहा है कि अगले 1-2 महीने में मार्केट बॉटम आउट कर जाएगा. यानी बाजार में जितनी गिरावट होनी है अगले 1-2 महीने में हो जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद बाजार में 5-10 फीसदी की तेजी आएगी. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह तेजी मिलने के बाद भी बाजार वहां से नीचे ही रहेगा जहां से बुल मार्केट की शुरुआत हुई थी. आमतौर पर बुल मार्केट की शुरुआत 2020 से मानी जाती है. आपको बता दें कि इस हफ्ते बुधवार से पहले 10 दिन लगातार बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था. पिछले साल के अंत से शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में सबके मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर बाजार वापसी कब करेगा. ऐसे में समीर अरोड़ा की ये एक उम्मीद जगाती है. हालांकि, उनकी इस बात से सब सहमत नहीं दिखते हैं. उदाहरण के लिए एक अन्य दिग्गज फंड मैनेजर शंकर शर्मा ने समीर अरोड़ा की इस बात का पुरजोर विरोध किया कि बाजार 1-2 महीने में ऊपर जाएगा.
यह पूरा साल जाएगा खराबजीक्वांट इन्वेस्टेक के फाउंडर शंकर शर्मा ने भी मार्केट को लेकर अपनी राय रखी. शंकर शर्मा फिलहाल बियर मार्केट के पक्ष में नजर आए. उनका कहना है कि जारी साल बाजार के लिए बहुत परेशानी भरा रहने वाला है. उन्होंने कहा कि बाजार में तेजी आने में अब 4-5 साल लग सकते हैं. उनका मानना है कि पिछले साल सितंबर से जो नेगेटिव रिटर्न शुरू हुआ है वह अब अगले 4-5 साल चलेगा.
शंकर शर्मा ने कहा है, “इस दौरान बाजार कुछ करेगा नहीं, हो सकता है कि जीडीपी के आंकड़े खराब आने पर या कुछ भी नेगेटिव होने पर सेंसेक्स 73000 से गिरकर 60000 पर आ जाए लेकिन फिर से उठकर 75000 तक पहुंच. अगले 5 साल के लिए बाजार में आपका इंटरेस्ट जरूर बना रहेगा.” बकौल शर्मा, लेकिन इंटरेस्ट बने रहने के बावजूद 5 साल के अंतराल पर बाजार से किसी पॉजिटिव रिटर्न की उम्मीद नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बाजार इस दौरार डॉलर के संदर्भ में नेगेटिव रिटर्न दे सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 07, 2025, 18:39 ISThomebusinessबस 1-2 महीने का दुख और? दिग्गज इन्वेस्टर ने बताया कब से ऊपर भागेगा बाजार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News