Last Updated:February 13, 2025, 12:58 ISTICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के CIO एस नरेन ने मिड और स्मॉलकैप फंड्स से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने हाईब्रिड फंड्स को बेहतर विकल्प बताया है, खासकर इक्विटी-डेट हाईब्रिड और मल्टी एसेट फंड्स को, जो गोल्ड मे…और पढ़ेंएस नरेन ने स्मॉल और मिड कैप वाली एसआईपी से दूर रहने की सलाह दी है.हाइलाइट्सICICI प्रूडेंशियल के CIO ने मिड और स्मॉलकैप फंड्स से दूर रहने की सलाह दी.एस नरेन ने हाईब्रिड फंड्स को बेहतर निवेश विकल्प बताया.मिड और स्मॉलकैप में हाई वैल्यू पर निवेश से रिटर्न की संभावना कम होती है.नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड सही है, ये लाइन तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन यह बात कितनी सच है? म्यूचुअल फंड में अधिकांश लोग एसआईपी के जरिए ही निवेश करते हैं. अमूमन हर महीने इसमें पैसा डाला जाता है और कंपाउंडिंग की मदद से लंबे समय में यह एक बड़ी रकम में तब्दील हो जाता है. कम-से-कम तस्वीर तो यही दिखाई जाती है. जब मार्केट ठीक जा रहा तो एक सीमा तक यह बात ठीक भी होती है. खासतौर पर मिड और स्मॉलकैप फंड तो जबरदस्त रिटर्न के लिए जाने की जाते हैं. लेकिन जिस तरह हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं इसके भी हैं.
अब जब मार्केट निवेशकों को खून के आंसू रुला रहा है तो लोगों को समझ आ रहा है कि कैसे इक्विटी संबंधी एसआईपी पर ही पूरी तरह निर्भर हो जाना ठीक नहीं है. ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के CIO एस नरेन की कुछ दिन पहले की स्पीच इसी वजह से अब चर्चा में आ गई है. उन्होंने ही कहा था कि स्मॉल और मिडकैप में जो कुछ भी है लेकर निकल जाइए क्योंकि यहां भयानक गिरावट आने वाली है. आप निफ्टी मिड कैप 100 और स्मॉल कैप 100 के पिछले कुछ दिन के ट्रेंड पर नजर डालेंगे तो आप समझ जाएंगे कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं. आज निफ्टी स्मॉल कैप 100 में 0.78 फीसदी की तेजी के बावजूद इसका एक महीने का रिटर्न नेगेटिव (-4.58%) ही है. वहीं, निफ्टी मिड कैप 100 ने 1.31 फीसदी की आज बढ़त बनाई है इसके बावजूद इसका 1 महीने का रिटर्न -2 फीसदी है.
ये भी पढे़ं- ‘जो कुछ भी है लेकर निकल लो’, इस मार्केट एक्सपर्ट ने पहले कर दिया था आगाह, अब आगे क्या है सलाह
मिड और स्मॉल कैप से रहें दूरएस नरेन ने कहा था कि आज जब आप स्मॉल और मिड कैप में एसआईपी डाल रहे हैं तो आप बहुत हाई वैल्यू पर शेयरों को खरीद रहे हैं. उनका कहना है कि हाई वैल्यूएशन पर स्टॉक खरीदने के कारण आपके रिटर्न की संभावना बहुत कम हो जा रही है. बकौल एस नरेन, स्मॉल और मिड कैप में एसआईपी उनके लिए काम करेगी जो 20 साल के लिए इसमें पैसा डाल रहे हैं और ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इतना इंतजार करें. साथ ही उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि 2023 के बाद जिन लोगों ने एसआईपी शुरू की उनके लिए हाई रिटर्न की संभावना वैसे भी बहुत कम है. नरेन का कहना है कि आप अगर ओवरवैल्यूड क्लास में पैसा डाल रहे हैं तो आपका निवेश डूबने के जिम्मेदार केवल आप होंगे और कोई नहीं.
फिर क्या है विकल्पएस नरेन का कहना है कि अगर आप पैसा लगाना चाहते हैं तो हाईब्रिड फंड्स का रूख करिए. उन्होंने कहा, “हाईब्रिड फंड्स अभी बहुत आकर्षक बने हुए हैं…अगर आप बाजार को लेकर बहुत आशावादी हैं तो इक्विटी-डेट हाईब्रिड फंड्स अभी अच्छे विकल्प हो सकते हैं. अगर आप बाजार पर कम भरोसा है तो मल्टी एसेट फंड- विशेषकर जिन्होंने गोल्ड में निवेश किया हो- बेहतर विकल्प हो सकते हैं.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 12:58 ISThomebusinessसबके लिए ‘सही नहीं है’ म्यूचुअल फंड, SIP-SIP करने वालों को एक्सपर्ट की नसीहत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News