SIP Calculator: हर किसी का सपना करोड़पति बनने का होता है. अगर सही रणनीति के साथ रेगुलर निवेश किया जाए, तो फिर हर महीने छोटी सी बचत भी आपके करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकती है. हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की, जिसमें कंपाउंडिंग की पावर की वजह से हर महीने छोटी बचत करके भी आप करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि इसकी 2 शर्ते हैं- पहला, आपको लंबी अवधि तक निवेश करते रहना होगा. दूसरा, आपको निवेश में अनुशासन बरतना होगा. इसका मतलब यह है कि आपको बीच में अपना एसआईपी कभी बंद नहीं करना होगा.
₹5000 से करोड़पति बनने का गणितआइए जानते हैं कि आखिर कैसे एसआईपी निवेश के जरिए महज 5,000 रुपये की बचत कर आप करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. आपको हर महीने में 5000 रुपये जमाकर 27 साल तक इसकी नियमित एसआईपी करनी होगी. अब मान लीजिए आपको सिर्फ 12 फीसदी का ही रिटर्न हासिल होता है, तो आपका कुल निवेश 16,20,000 रुपये होगा और कंपाउंडिंग के साथ आपको मिलने वाला रिटर्न इस अवधि में 91,91,565 रुपये होगा. कुल मिलाकर देखें, तो आपका फंड बढ़कर 1,08,11,565 रुपये हो जाएगा.
—- Polls module would be displayed here —-
₹10000 से करोड़पति बनने का गणितइसी तरह आपको हर महीने में 10000 रुपये जमाकर 21 साल तक इसकी नियमित एसआईपी करनी होगी. आपका कुल इन्वेस्टमेंट 25,20,000 रुपये होगा. 12 फीसदी की दर से रिटर्न इस अवधि में 79,10,067 रुपये होगा. कुल मिलाकर देखें, तो आपका फंड बढ़कर 1,04,30,067 रुपये हो जाएगा.
₹20000 से करोड़पति बनने का गणितकरोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने में 20000 रुपये जमाकर 16 साल तक इसकी नियमित एसआईपी करनी होगी. आपका कुल इन्वेस्टमेंट 38,40,000 रुपये होगा. 12 फीसदी की दर से रिटर्न इस अवधि में 70,76,193 रुपये होगा. कुल मिलाकर देखें, तो आपका फंड बढ़कर 1,09,16,193 रुपये हो जाएगा.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News