Last Updated:May 15, 2025, 21:30 ISTDividend Stock: पेज इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 200 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है.
कमाई का मौकाहाइलाइट्सपेज इंडस्ट्रीज ने ₹200 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया.डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड डेट 21 मई 2025 है.भुगतान 13 जून 2025 को किया जाएगा.Dividend Stock: अगर आप टेक्सटाइल एंड अपैरल की दिग्गज कंपनी पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries Ltd) के निवेशक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कंपनी के निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 200 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मई 2025 तय की गई है. यह भुगतान 13 जून 2025 को किया जाएगा. कंपनी के शेयर 15 मई, 2025 को 1.19 फीसदी तेजी के साथ 46965 रुपये पर बंद हुआ.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंपनी ने भारी डिविडेंड का ऐलान किया हो. इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2025 में 150 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी ने नवंबर 2024 में 250 रुपये और अगस्त 2024 के बाद 300 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया था। फरवरी 2024 में 100 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था. इस तरह फरवरी 2024 से अब तक कंपनी 900 रुपये से ज्यादा प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है. जून 2022 से नवंबर 2023 के बीच कंपनी ने 470 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया. इसमें औसतन 60 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर का भुगतान शामिल रहा.
पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों का हालअगर पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 4.09 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 3.80 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 14.37 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल 0.98 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसने 34.12 फीसदी रिटर्न दिया है. 3 साल में कंपनी के शेयर 12.39 फीसदी उछल गए हैं.
क्या करती है कंपनीपेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख इनरवियर और एथलीजर निर्माता कंपनी है.जॉकी कंपनी का फ्लैगशिप और प्रीमियम ब्रांड है. इसके अलावा कंपनी भारत में Speedo ब्रांड की भी एक्सक्लूसिव लाइसेंसी है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessहर शेयर पर ₹200 का भारी डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, जानिए रिकॉर्ड डेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News