Last Updated:June 06, 2025, 11:57 ISTआरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा रेपो रेट में 0.50 फीसदी कटौती की घोषणा से शेयर बाजार में उछाल आया. सेंसेक्स 684 अंक बढ़कर 82126 पर पहुंचा और निफ्टी बैंक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.आज सेंसेक्स खुलते ही लाल निशान में चला गया. हाइलाइट्सRBI ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की.सेंसेक्स 684 अंक बढ़कर 82126 पर पहुंचा.निफ्टी बैंक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा.नई दिल्ली. शेयर बाजार को भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती करना खूब रास आया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के रेपो रेट कटौती की घोषणा करने से पहले शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था. जैसे ही ब्याज दरों में कटौती का ऐलान हुआ तो बाजार में जोश आ गया और एक सेंसेक्स एक बार 700 अंक उछल गया. समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 684 अंकों की बढत के साथ 82126 पर कारोबार कर रहा था.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट 81,434.24 अंक पर खुला. खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया. इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी लगभग सपाट 24,748.70 पर ओपन हुआ था. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 443.79 अंक की बढ़त के साथ 81,442.04 पर बंद हुआ था. निफ्टी-50 130.70 अंक के उछाल के साथ 24,750 पर क्लोज हुआ.
बैंक निफ्टी पहुंचा रिकार्ड हाई पर
आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती के साथ निफ्टी बैंक (Nifty Bank) शुक्रवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 56,428.90 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
—- Polls module would be displayed here —-
NBFC शेयरों में जोरदार तेजी
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैठक के बाद 50 बेसिस प्वाइंट (bps) की प्रमुख दरों में कटौती और 100 बेसिस प्वाइंट की कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में कमी का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद एनबीएफसी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी दर्ज हुई. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी आई और यह ₹982 के 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.
इसी तरह, बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी करीब 4 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह ₹9,256.50 के स्तर पर कारोबार करते नजर आए. श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 4 फीसदी की मजबूती आई और यह ₹678 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा बढ़कर ₹271 प्रति शेयर तक पहुंचे.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessशेयर बाजार को रास आया RBI का फैसला, 700 अंक उछला सेंसेक्स
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News