सुज़लॉन पर लट्टू लोग ध्यान दें: 1100 करोड़ के नुकसान से सीधे प्रॉफिट में आई ये पावर कंपनी

Must Read

Last Updated:February 11, 2025, 12:10 ISTरिलायंस पावर ने 2024 की तीसरी तिमाही में ₹41.95 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल के नुकसान से एक बड़ा सुधार है. कंपनी ने शून्य बैंक ऋण का दर्जा हासिल किया और एशिया के सबसे बड़े सोलर और बैटरी स्टोरेज प…और पढ़ेंReliance Power: भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक नई कहानी लिखी जा रही है, और इस कहानी का नायक कई कंपनियां हैं. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर भी इसी महायज्ञ में हिस्सा लेने से पीछे नहीं है. एक समय था जब यह कंपनी भारी नुकसान झेल रही थी, लेकिन पुराने दिनों को पीछे छोड़ते हुए कंपनी ने मुनाफे की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. 2024 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने 41.95 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,136.75 करोड़ के नुकसान से एक बड़ा सुधार है. यह बदलाव कंपनी की बढ़ती आय और घटते खर्चों का परिणाम है. इसके साथ ही, कंपनी ने जीरो बैंक लोन वाली कंपनी का दर्जा भी हासिल कर लिया है.

पिछले सप्ताह आए तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस पावर के शेयरों ने जोरदार छलाग लगाई थी. मगर पूरी मार्केट पर दबाव के चलते इसका शेयर फिर से गिरा और फिलहाल इसका शेयर 39.65 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. हालांकि 2020 में 1 रुपये के लो से उठकर यहां तक पहुंचना भी बड़ी बात है.

ऐसा रहा पूरा तिमाही नतीजारिलायंस पावर ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ₹41.95 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹1,136.75 करोड़ के नुकसान से एक बड़ा सुधार है. सितंबर 2024 तिमाही में, कंपनी ने ₹2,878.15 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो एक सहायक कंपनी के विघटन से हुए एकमुश्त लाभ ₹3,230.42 करोड़ के कारण संभव हुआ था. हालांकि, रिलायंस पावर की संचालन आय में 4.6% की गिरावट दर्ज की गई, जो ₹1,852 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह ₹1,943 करोड़ थी. कंपनी की कुल आय ₹2,159 करोड़ और ईबिटडा ₹492 करोड़ रहा.

रिलायंस पावर ने अपने डेट-टू-इक्विटी रेश्यो को 1.61:1 से घटाकर 0.86:1 कर दिया है, जो इस क्षेत्र में सबसे कम है. कंपनी ने हाल ही में सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 930 मेगावाट के सोलर प्लस बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट का ठेका जीता है. यह प्रोजेक्ट एशिया का सबसे बड़ा सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट होगा, जो एक ही स्थान पर स्थित होगा. रिलायंस NU सनटेक प्राइवेट लिमिटेड, जो रिलायंस पावर की 100% सहायक कंपनी है, ने इस प्रोजेक्ट को ₹3.53 प्रति किलोवाट घंटे की दर से जीता है.

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में स्थित 3,960 मेगावाट का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले प्लांट्स में से एक है, जिसका प्लांट लोड फैक्टर (PLF) 93% है. रिलायंस पावर, रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है और भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है. कंपनी का परिचालन पोर्टफोलियो 5,300 मेगावाट का है, जिसमें 3,960 मेगावाट का सासन पावर लिमिटेड (दुनिया का सबसे बड़ा कोयला आधारित बिजली संयंत्र) शामिल है.

हाल ही में, सासन पावर ने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IIFCL UK) को $150 मिलियन का बुलेट पेमेंट किया, जिससे 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी का कोई बैंक ऋण नहीं रहा. इसके अलावा, रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रोसा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (RPSCL) ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) के साथ ₹3,76,000 लाख के रुपए टर्म लोन के लिए समझौता किया है. यह लोन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन पर खर्च के लिए उपयोग किया जाएगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 12:10 ISThomebusinessसुज़लॉन वाले ध्यान दें: 1100 करोड़ के नुकसान से सीधे प्रॉफिट में आई ये कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -