Stock Market : दो महीने में ही रेखा झुनझुनवाला को हुआ 6,930 करोड़ का नुकसान

Must Read

नई दिल्ली. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो का प्रबंधन अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला कर रही हैं. हालिया बाजार गिरावट का असर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है. जहां सितंबर तिमाही के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में 8-9% की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 13% तक घट गई है. 21 नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 48,165.59 करोड़ रुपये रह गई है.

सितंबर तिमाही के अंत में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 55,095.88 करोड़ रुपये थी. इस तरह करीब 6,930.29 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. झुनझुनवाला परिवार के पांच प्रमुख शेयरों- टाइटन, कोनार्ड बायोटेक, स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स, और मेट्रो ब्रांड्स में सितंबर तिमाही के बाद से कोई पॉजिटिव रिटर्न नहीं आया. इन शेयरों में 6% से 24% तक की गिरावट हुई है.

टाइटन कंपनी लिमिटेड 15 फीसदी गिरा टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला की 5.1% हिस्सेदारी है. 30 सितंबर के बाद से अब तक इस शेयर में 15.80% की गिरावट आई है. इस गिरावट का मुख्य कारण कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2) के कमजोर नतीजे माने जा रहे हैं. गोल्डमैन सॉक्‍स और जेफरीज जैसी ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि कस्टम ड्यूटी में कटौती से ज्वैलरी की बिक्री को बढ़ावा मिला, लेकिन इससे मार्जिन में गिरावट आई है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors)टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला परिवार की 1.3% हिस्सेदारी है. 30 सितंबर के बाद से यह शेयर करीब 20% तक गिर चुका हैं. इनक्रेड इक्विटीज ने कहा कि बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के बावजूद, कमजोर औसत बिक्री मूल्य (ASP), घटते ग्रॉस मार्जिन और बढ़ता मार्केटिंग खर्च चिंता का विषय हैं.

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस स्टार हेल्थ के शेयरों में 24% की गिरावट आई है. इसके सितंबर तिमाही के नतीजों में क्लेम रेशियो में 4.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी का स्केल बढ़ने से एक्सपेंश रेशियो में कमी आ सकती है. हालांकि यह इसके प्रोडक्ट की प्राइसिंग और प्रोडक्ट मिक्स पर निर्भर करेगा. मोतीलाल ओसवाल ने इसे 630 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 17:05 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -