Last Updated:April 13, 2025, 09:37 ISTरेखा झुनझुनवाला ने केनरा बैंक के 13.24 करोड़ शेयर खरीदे हैं. बैंक का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 32% नीचे है. कोटक इंस्ट्टियूशनल इक्विटी ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है.रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 21 कंपनियों के शेयर हैं.नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने केनरा बैंक (Canara Bank) पर बड़ा भरोसा जताया है. मार्च 2025 की तिमाही में रेखा ने केनरा बैंक के 13.24 करोड़ शेयर खरीदे हैं. दिसंबर 2024 तिमाही में उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी, जबकि इससे पहले सितंबर तिमाही में उनके पास बैंक के 12.86 लाख शेयर थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में दोबारा भारी-भरकम निवेश किया है.
केनरा बैंक का शेयर इस समय अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर ₹129.35 से करीब 32% नीचे है. वर्तमान में यह ₹88.48 के आसपास ट्रेड कर रहा है. बैंक का 52-वीक लो ₹78.58 है. इस गिरावट के बाद रेखा झुनझुनवाला ने इस शेयर में दोबारा एंट्री ली है.
ब्रोकरेज हाउस की रायब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्ट्टियूशनल इक्विटी (Kotak Institutional Equities) ने केनरा बैंक शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹105 रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक में निवेश करने से निवेशकों को 19% तक का रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंक की आय सालाना आधार पर 2% तक बढ़ सकती है, हालांकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
केनरा बैंक शेयर आखिरी कारोबारी सत्र में 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 88.35 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52-वीक लो 78.60 रुपये है, जबकि 52-वीक लो 128.90 रुपये है. पिछले एक महीने में केनरा बैंक शेयर की कीमत 7 फीसदी चढी है. छह महीने में यह बैंक शेयर 15 फीसदी टूटा है तो एक साल में यह 28 फीसदी गिरा है. साल 2025 में अब तक केनरा बैंक शेयर का भाव 12 फीसदी कमजोर हुआ है.
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 21 शेयर30 मार्च 2025 तक की BSE फाइलिंग के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 21 कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत ₹29,541.2 करोड़ है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग है, जिसमें उनके पास 4.57 करोड़ शेयर हैं जिनकी कीमत करीब ₹14,535.5 करोड़ है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 09:37 ISThomebusinessपहले बेचा, अब खरीदा, रेखा झुनझुनवाला ने इस शेयर में फिर क्यों लगाया पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News