इस शेयर में लगा दिए होते पैसे, नहीं पड़ती नौकरी करने की जरूरत!

0
9
इस शेयर में लगा दिए होते पैसे, नहीं पड़ती नौकरी करने की जरूरत!

Last Updated:March 09, 2025, 03:01 ISTRDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर को वर्धमान ग्रुप से मुंबई में 42 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने सूरत में 60 करोड़ की भूमि बेची है. पिछले 5 सालों में 2,800% रिटर्न दिया है.कंपनी को अभी एक 45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. हाइलाइट्सRDB इंफ्रास्ट्रक्चर को 42 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला.कंपनी ने सूरत में 60 करोड़ की भूमि बेची.पिछले 5 सालों में 2,800% का रिटर्न दिया.नई दिल्ली. रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी के बीच RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर को एक नया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसे वर्धमान ग्रुप रियलबिल्ड एलएलपी से मुंबई में एक प्रॉपर्टी के निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा. कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह प्रोजेक्ट मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित है और इस डील में 1 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है. इसके अलावा, प्रत्येक बिल पर 5 प्रतिशत की राशि होल्ड की जाएगी.

RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर हाल ही में चर्चा में रही है क्योंकि इसने सूरत नगर निगम क्षेत्र में स्थित अपनी गैर-कृषि भूमि को 60 करोड़ रुपये में बेचा है. यह डील कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत करने और नए प्रोजेक्ट्स में निवेश बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.

5 साल में 2800 परसेंट का रिटर्नशेयर बाजार में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर ने पिछले पांच वर्षों में 2,800 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है. वहीं, बीते एक साल में इसने 290 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 1.80 प्रतिशत बढ़कर ₹58.23 पर बंद हुए. कंपनी का शेयर 2025 में अब तक 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. दिसंबर 2024 में इसने ₹61.27 का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि मार्च 2024 में इसका सबसे निचला स्तर ₹11.59 था. हालांकि, यह अभी भी अपने उच्चतम स्तर से कुछ नीचे कारोबार कर रहा है. विश्लेषकों के अनुसार, RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर का यह नया प्रोजेक्ट कंपनी की ग्रोथ को और मजबूती दे सकता है. निवेशकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी आने वाले महीनों में किस तरह से अपने नए प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाती है.

क्या करती है कंपनी?RDB Infrastructure and Power Ltd एक रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है, जो आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ सड़क, पुल और अन्य नागरिक निर्माण कार्यों में सक्रिय है. हाल ही में, कंपनी ने वर्धमान ग्रुप रियलबिल्ड LLP से मुंबई में एक प्रॉपर्टी के निर्माण का ₹42 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया, जबकि सूरत में ₹60 करोड़ की गैर-कृषि भूमि भी बेची. शेयर बाजार में इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 2,800% और पिछले एक साल में 290% से अधिक रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 09, 2025, 03:01 ISThomebusinessइस शेयर में लगा दिए होते पैसे, नहीं पड़ती नौकरी करने की जरूरत!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here