Last Updated:January 16, 2025, 14:08 ISTरुपये में हावी हुई लगातार कमजोरी से आरबीआई की चिंता बढ़ गई है. इस सप्ताह की शुरुआत में रुपया 86.6475 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था.फाइल फोटोनई दिल्ली. अमेरिकी करेंसी में मजबूती, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच ‘रुपया’ आज शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 86.44 प्रति डॉलर पर आ गया. इस बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक रुपये की गिरावट को रोकने के लिए सरकारी बैंकों के माध्यम से डॉलर बेच रहा, क्योंकि आयातकों और विदेशी बैंकों की डॉलर मांग के कारण मुद्रा में गिरावट आई है. 3 व्यापारियों ने इस बात की जानकारी रॉयटर्स को दी. इस सप्ताह की शुरुआत में रुपया 86.6475 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था. व्यापारियों ने बताया कि सरकारी बैंकों को 86.50 के स्तर के पास डॉलर की पेशकश करते देखा गया, जो संभवतः भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से था.
एक प्राइवेट बैंक के व्यापारी ने कहा, “केंद्रीय बैंक रुपये के 86.50 के लेवल को डिफेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसलिए हम सत्र के अंत तक (USD/INR) में गिरावट देख सकते हैं.” डॉलर सूचकांक 109.1 पर था, जबकि एशियाई मुद्राएं मिश्रित थीं.
उधर, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि, सकारात्मक घरेलू बाजारों ने भारतीय मुद्रा में गिरावट को सीमित रखा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.42 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद डॉलर के मुकाबले 86.44 पर फिसल गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्शाता है.
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.40 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 108.96 पर रहा.
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत चढ़कर 82.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,533.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 14:08 ISThomebusinessरुपये की रक्षा के लिए डॉलर बेच रहा RBI! रिकॉर्ड लो बना चुकी भारतीय मुद्रा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News