Last Updated:March 18, 2025, 16:05 ISTरेमंड लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो ₹1,459 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. विश्लेषकों के अनुसार, यदि यह ₹1,320 से ऊपर बना रहता है तो ₹1,600-₹1,680 तक जा सकता है.साल 2025 में अब तक रेमंड शेयर 17 फीसदी गिर चुका है.हाइलाइट्सरेमंड शेयर में 19% की उछाल, ₹1,459 पर पहुंचा.₹1,320 से ऊपर रहने पर ₹1,600-₹1,680 तक जा सकता है.विशेषज्ञों के अनुसार, निकट भविष्य में बुलिश बना रहेगा.नई दिल्ली. आज यानी मंगलवार को रेमंड लिमिटेड (Raymond Ltd) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. इंट्राडे में यह शेयर करीब 19 फीसदी की बढ़त के साथ ₹1,459 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. बाद में यह 13.94 फीसदी की तेजी के साथ 1403 रुपये पर बंद हुआ. रेमंड के शेयरों में आई यह तेजी निवेशकों के लिए उत्साहजनक संकेत है. विश्लेषकों का मानना है कि यदि यह ₹1,320 से ऊपर बना रहता है तो ₹1,600-₹1,680 तक जा सकता है.
बीएसई (BSE) पर रेमंड के 1.34 लाख से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ, जो दो सप्ताह के औसत 25,000 शेयरों से कहीं अधिक था. खरीदारी के ऑर्डर भी अधिक रहे, जहां 14,733 खरीद ऑर्डर के मुकाबले 14,460 बिक्री ऑर्डर दर्ज किए गए. रेमंड का स्टॉक 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन और 30-दिन के मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर, लेकिन 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन की SMA से नीचे कारोबार कर रहा है. साल 2025 में अब तक रेमंड शेयर 17 फीसदी गिर चुका है.पिछले छह महीनों में इस शेयर की कीमत में करीब 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
क्या बरकरार रहेगी तेजीबिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रेमंड का स्टॉक निकट भविष्य में बुलिश बना हुआ है और इसका रिस्क रिवॉर्ड सेटअप आकर्षक बना हुआ है. सेबी पंजीकृत अनुसंधान विश्लेषक एआर रामचंद्रन का कहना है कि रेमंड शेयर अपने प्रतिरोध स्तर, ₹1,440 के ऊपर बंद होता है तो फिर यह ₹1,600 तक जा सकता है. स्टॉक्सबॉक्स के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट अमेय रणदिवे का कहना है कि यदि स्टॉक ₹1,320 से ऊपर टिका रहता है तो यह ₹1,600-₹1,680 तक जा सकता है. हालांकि, यदि यह ₹1,320 से नीचे गिरता है, तो अपट्रेंड कमजोर हो सकता है.
आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि रेमंड शेयर को ₹1,370 के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है और ₹1,460 इसका रेजिस्टेंस लेवल है. यदि यह ₹1,460 के ऊपर जाता है तो अगला लक्ष्य ₹1,500 हो सकता है. एंजल वन के ओशो कृष्णन का कहना है कि स्टॉक ने लंबे सुधारात्मक चरण के बाद जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. ₹1,320-₹1,300 का समर्थन स्तर रहेगा, जबकि महत्वपूर्ण समर्थन ₹1,200 पर होगा. वहीं, ₹1,500-₹1,620 का स्तर प्रतिरोध प्रदान करेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 16:05 ISThomebusinessआज 19 फीसदी उछला रेमंड शेयर, क्या बरकरार रहेगी तेजी, ब्रोकरेज का आया ये जवाब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News