Last Updated:May 03, 2025, 09:02 ISTरणबीर कपूर, आमिर खान, करण जौहर, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने करमतारा इंजीनियरिंग में निवेश किया है. कंपनी आईपीओ से ₹1,750 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है.मुंबई बेस्ड करमतारा इंजीनियरिंग सोलर और ट्रांसमिशन लाइन गियर का निर्माण करती है.हाइलाइट्सरणबीर, आमिर, रोहित और बुमराह ने करमतारा इंजीनियरिंग में निवेश किया.कंपनी आईपीओ से ₹1,750 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है.करमतारा की वैल्यूएशन करीब ₹10,411 करोड़ हो गई है.नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटरों की दिलचस्पी अब शेयर मार्केट में बढी है. सुपरस्टार्स अब सिर्फ बड़े पर्दे और मैदान पर ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार में भी हिट होने को बेताब हैं. यही वजह है कि वे अब कंपनियों में जमकर पैसा लगा रहे हैं. आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर जमा करा चुकी कंपनी करमतारा इंजीनियरिंग में भी रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जौहर, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने पैसे लगाए हैं. सोलर माउंटिंग स्ट्रक्चर और ट्रैकर कंपोनेंट्स बनाने वाली इस कंपनी ने जनवरी महीने में सेबी (SEBI) के पास अपने आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराए थे. कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए करीब 1,750 रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है.
कंपनी के प्रमोटर तनवीर सिंह और राजीव सिंह ने बताया कि सेकेंडरी सेल के जरिए कई निवेशकों को कुल 34.09 लाख शेयर ट्रांसफर किए हैं. ये शेयर 310 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए हैं. रणबीर कपूर, आमिर खान, करण यश जौहर, बिमल पारेख, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा सहित फिल्म और क्रिकेट जगत से जुड़े कई लोगों ने 25 अप्रैल को कंपनी में 30.03 करोड़ रुपये के 9,68,910 इक्विटी शेयर खरीदे. इस खरीदारी के बाद करमतारा की वैल्यूएशन करीब ₹10,411 करोड़ रुपये हो गई है.
IPO से जुटाएगी 1750 करोड़ रुपयेकरमतारा इंजीनियरिंग ने आईपीओ के ज़रिए ₹1,750 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस इश्यू में ₹1,350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ₹400 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. कंपनी के प्रमोटर तनवीर सिंह और राजीव सिंह OFS के जरिए ₹200-₹200 करोड़ के शेयर बेचेंगे. जनवरी 2025 में करमतारा इंजीनियरिंग ने प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए ₹310 प्रति शेयर की दर से ही ₹307 करोड़ का फंड जुटाया था. उस समय निवेशकों में सिंगलेरिटी ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड, क्वांटम स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड, अनंता कैपिटल और गौरव त्रेहन जैसे बड़े नाम शामिल थे.
कंपनी प्रोफाइलमुंबई बेस्ड करमतारा इंजीनियरिंग सोलर और ट्रांसमिशन लाइन गियर का निर्माण करती है. यह एक बैकवर्ड इंटीग्रेटेड प्लेयर है. बाजार में इसका मुकाबला इनॉकस विंड, कंपनी ग्रीन और सुजलॉन एनर्जी जैसी कंपनियों से है. नवंबर 2024 तक कंपनी पर कुल ₹586.4 करोड़ का कर्ज और ₹733.6 करोड़ की क्रेडिट देनदारियां थीं. कंपनी द्वारा सेबी के पास जमा कराए गए DRHP के अनुसार, कंपनी आईपीओ से जुटाए फंड में से ₹1,050 करोड़ का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने में करेगी.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessये कपंनी बनी सितारों की पसंद, रणबीर, आमिर खान और जसप्रीत बुमराह ने लगाया पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News