Last Updated:July 17, 2025, 18:09 ISTRajoo Engineers Ltd : प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वली कंपनी राजू इंजीनियर्स लिमिटेड ने बाजार से 180 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी जारी की है. कंपनी का मकसद इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार को विस्तार दे…और पढ़ेंराजू इंजीनियर्स लिमिटेड ने 180 करोड़ रुपये का क्यूआईपी जारी किया है. हाइलाइट्सराजू इंजीनियर्स लिमिटेड जुटा रही 180 करोड़ रुपयेकंपनी का मकसद कारोबार का विस्तार करना हैशेयरों का भाव क्यूआईपी के बाद बढ़ानई दिल्ली. पिछले साल के मुकाबले दोगुना मुनाफा कमाने वाली गुजरात की राजू इंजीनियर्स लिमिटेड (Rajoo Engineers Ltd.) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 180 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी ने 15 जुलाई को अपना इश्यू जारी किया और 21 जुलाई को यह बंद होगा. कंपनी की मंशा इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए है.
राजू इंजीनियर्स लिमिटेड खासकर प्लास्टिक एक्सट्रूजन मशीनरी और ब्लोन फिल्म लाइन्स, शीट एक्सट्रूजन लाइन्स, थर्मोफॉर्मिंग मशीन्स और पीवीसी पाइप एक्सट्रूजन सॉल्यूशंस बनाती है और इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी के पास इन सेक्टर्स में 38 वर्षों से अधिक की विशेषज्ञता है और 70 से अधिक देशों में एक मजबूत वैश्विक उपस्थिति है. इतना ही नहीं यह कंपनी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध भी है.
6 सेक्टर में काम करती है कंपनी
इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात में है और यह 6 सेक्टर्स में करीब 26 तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करती है. इसके ज्यादातर प्रोडक्ट प्लास्टिक प्रसंस्करण वाले होते हैं. कंपनी की मंशा इस क्यूआईपी के जरिये 180 करोड़ रुपये जुटाने की है. राजू इंजीनियर्स लिमिटेड ने बताया कि उसके बोर्ड ने 114.42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस के साथ इक्विटी शेयरों के क्यूआईपी के इश्यू को मंजूरी दे दी है.
क्यूआईपी का भाव स्टॉक्स से काफी कमकंपनी ने इस क्यूआईपी में अपने स्टॉक्स का जो भाव दिया है, वह 14 जुलाई, 2025 को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों के मूल्य से काफी कम थे. क्यूआईपी में शेयरों का भाव 114.42 रुपये था, जबकि बीएसई पर तब इसका भाव 131.20 रुपये और एनएसई पर 131.15 रुपये था. हालांकि, 17 जुलाई को इसका भाव 4.70 फीसदी की गिरावट के साथ 130 रुपये के आसपास था. जाहिर है कि क्यूआईपी जारी होने के बाद कई दिनों तक इसके शेयरों का भाव ऊपर गया है.
कहां इस्तेमाल करेगी पैसे
कंपनी इश्यू के लिए निर्धारित फ्लोर प्राइस पर 5% से अधिक की छूट नहीं दे सकती. इश्यू प्राइस कंपनी द्वारा इश्यू के लिए नियुक्त बुक-रनिंग लीड मैनेजर के परामर्श से निर्धारित किया गया है. क्यूआईपी से प्राप्त 160 करोड़ रुपये तक की पूंजी को राजू इंजीनियर्स लिमिटेड की विकास योजनाओं को गति देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसका मकसद अकार्बनिक उत्पादों को बेहतर बनाना है. कंपनी ने शेष पूंजी को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.
कंपनी का मुनाफा पिछले साल से दोगुनाक्यूआईपी इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं. पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 85 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 15 करोड़ रुपये रहा. वित्तवर्ष 2025 के लिए राजस्व 253 करोड़ रुपये और मुनाफा 38 करोड़ रुपये रहा है. इस कंपनी की 66.4 फीसदी हिस्सेदारी आज भी प्रमोटर्स के पास है, जबकि 28.65 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक और 4.87 फीसदी हिस्सेदारी अन्य की है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी ज्यादा होने से इसके शेयरों को ज्यादा मजबूत माना जा रहा है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदोगुना मुनाफा कमाने के बाद यह कंपनी जुटा रही 180 करोड़, चढ़ेंगे शेयरों के भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News