हाइलाइट्सराज राजरत्नम श्रीलंका के कोलंबो में पैदा हुए थे. अमेरिका में इन्साइडर ट्रेडिंग के आरोप में 11 साल की जेल हुई.अब क्रिप्टोकरेंसी में काम करते हैं राज. श्रीलंका में परोपकार भी.Raj Rajaratnam Story : एक शख्स भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में पैदा होता है. पिता बड़े आदमी थे और परिवार के साथ इंग्लैंड जाकर बस जाते हैं. वह शख्स जब बड़ा होता है तो हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका का रुख करता है. अमेरिका में पढ़ाई के बाद काम शुरू करता है और देखते ही देखते अमेरिका के अमीरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लेता है. फिर, इस तेज तरक्की के भेद खुलने लगते हैं, और उसे 11 साल की जेल की सजा सुना दी जाती है. साढ़े 7 साल की सजा काटने के बाद वह रिहा होता है, लेकिन जिस काम में वह महारत रखता था, वही करने से उसे रोक दिया जाता है. बाहर आकर वह एक किताब लिखकर दावा करता है कि उसके साथ अन्याय हुआ. फिर वह एक आम व्यक्ति की तरह धंधा करने लगता है, और रिपोर्ट्स आती हैं कि वह अपनी कमाई को श्रीलंका में परोपकारी कार्यों में लगा रहा है. यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि एक सच्ची कहानी है. कहानी के किरदार का नाम है राज राजरत्नम.
राज राजरत्नम का जन्म 1957 में श्रीलंका के कोलंबो में हुआ. उनके पिता “सिंगर सिलाई मशीन कंपनी” के चेयरमैन और CEO थे और कंपनी के साउथ एशिया के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम कर चुके थे. राजरत्नम का परिवार बाद में इंग्लैंड जाकर बस गया.
राजरत्नम अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका गए और वहां के प्रसिद्ध वॉर्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से MBA की डिग्री प्राप्त की. डिग्री पाने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. वे पहले चेस मैनहाट्टन बैंक (Chase Manhattan Bank) में एक लेंडिंग ऑफिसर के रूप में काम करते थे और फिर नीधम एंड कंपनी (Needham & Co.) में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट के रूप में नियुक्त हुए. कुछ समय बाद उन्होंने अपना खुद का हेज फंड शुरू किया.
गैलेन ग्रुप की कमाईराजरत्नम ने बाद में अपने हेज फंड को नया नाम दिया – गैलेन ग्रुप. यह हेज फंड 2008 में $7 बिलियन के साथ टॉप पर पहुंच गया और फिर 2009 में इसका मूल्य घटकर $3.7 बिलियन रह गया. मतलब लगभग आधा ही बचा. गैलेन ग्रुप ने 1.2 बिलियन डॉलर पर 22.3% की वार्षिक रिटर्न कूटी, जोकि किसी भी ग्रुप के लिए एक मुश्किल काम है. राजरत्नम को “द न्यू इन्वेस्टमेंट सुपरस्टार्स” किताब में अमेरिका के प्रमुख मनी मैनेजर्स में शामिल किया गया.
2008 में राजरत्नम का नाम अमेरिका के 262वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया. उनकी कुल संपत्ति $1.3 बिलियन (आज के लगभग 9,500 करोड़ रुपये) आंकी गई थी.
इंसाइडर ट्रेडिंग का मामला और गिरफ्तारी2009 में, FBI ने राज को कई सार्वजनिक कंपनियों के स्टॉक पर इन्साइडर ट्रेडिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोप था कि उन्होंने $60 मिलियन (आज के लगभग 450 करोड़ रुपये) का लाभ कमाया था, जो कि इतिहास का सबसे बड़ा हेज फंड इन्साइडर ट्रेडिंग मामला माना जाता है. राजरत्नम पर आरोप था कि उन्होंने प्रमुख अधिकारियों से गुप्त जानकारी प्राप्त की, जिनमें रॉबर्ट मोफेट, अनिल कुमार, राजीव गोयल, और रूमी खान के नाम शामिल थे.
इनमें से कुछ लोग वॉर्टन स्कूल के 1983 बैच के उनके सहपाठी थे. इन गुप्त जानकारियों का उपयोग कर उन्होंने कंपनी के स्टॉक में ट्रेडिंग की और मोटा मुनाफा कमाया.
दोस्त रजत गुप्ता को भी हुई 3 साल की जेलराज के एक दोस्त रजत गुप्ता ने भी उनके साथ कुछ गुप्त जानकारियां साझा कीं, जिसमें बर्कशायर हैथवे के बड़े निवेश की जानकारी शामिल थी. गुप्ता जल्द ही गैलेन इंटरनेशनल के चेयरमैन और न्यू सिल्क रूट के सह-संस्थापक बनने वाले थे. बाद में 2011 में गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया.
FBI ने राजरत्नम से रजत गुप्ता का कबूलनामा हासिल करने के लिए उन्हें वायर पहनाने की बात कही, लेकिन राज ने इस पर सहयोग करने से मना कर दिया और उन्हें सभी 14 आरोपों में दोषी पाया गया. राजरत्नम को 11 साल की जेल और $150 मिलियन का जुर्माना लगाया था. रजत गुप्ता को 3 साल की जेल और $5 मिलियन का जुर्माना लगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वे श्रीलंका में पैदा हुए अमेरिका के हर्षद मेहता थे, जिन्होंने शेयर बाजार में अनुचित तरीकों से लाभ कमाया और फिर सजा पाई.
जेल से रिहाई और नई शुरुआतराजरत्नम ने 11 साल की सजा में से साढ़े 7 साल जेल में बिताए और 2019 में रिहा हो गए. इसके बाद, 2021 में उन्होंने अपनी किताब अनइवन जस्टिस (Uneven Justice) प्रकाशित की, जिसमें उन्होंने अपने मामले और उससे जुड़े घटनाक्रमों का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि यह न्याय नहीं अन्याय था.
अभी क्या करते हैं राज?राजरत्नम दूसरों का पैसा लेकर मार्केट में लगाते और ट्रेडिंग के लिए जाने जाते थे. इसी काम में उन्होंने पैसा बनाया था. मगर जेल से रिहा करते वक्त उन्हें ट्रेडिंग से दूर रहने की हिदायत दी गई. हालांकि वे खुद का पैसा लगाकर ट्रेडिंग कर सकते थे, मगर किसी का पैसा मैनेज नहीं कर सकते थे.
ऐसे में 2021 में उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी और टेक स्टॉक्स में निवेश करने की योजना के बारे में जानकारी दी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपने पैतृक देश श्रीलंका में अपने धन का उपयोग परोपकारी कार्यों में भी कर रहे हैं, जिससे वहां के लोगों को लाभ मिल सके.
Tags: Bank scam, Stock market, USA share marketFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:13 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News