Last Updated:April 27, 2025, 19:16 ISTRailTel Share Price: नवरत्न कंपनी रेलटेल को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस वजह से 28 अप्रैल को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.रेलटेल के शेयरों में दिख सकती है हलचलहाइलाइट्सरेलटेल को 90.08 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.28 अप्रैल को रेलटेल के शेयर में तेजी की उम्मीद.रेलटेल के शेयरों ने 4 सालों में 148% से ज्यादा रिटर्न दिया.RailTel Share Price: रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel Corporation of India Ltd) के शेयर कल (28 अप्रैल) को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने ऐलान किया कि उसे इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90.08 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सिस्टम की डिजाइन, डेवलपमेंट, सप्लाई, इंप्लीमेंटेशन, ऑपरेशन और मेंटनेंस शामिल है.
यह सिस्टम 3 ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशनंस के लिए लागू किया जाएगा, जिसमें एमटीसी लिमिटेड, चेन्नई, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी-मदुरै शामिल हैं. नवरत्न कंपनी ने बीएसई को दी गई जानकारी में कहा कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90,08,49,783 रुपये (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस प्रोजेक्ट का उसके प्रमोटरों से कोई संबंध नहीं है और यह रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है. इस प्रोजेक्ट के 18 अक्टूबर, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.
फरवरी में मिला था 288 करोड़ का ऑर्डरफरवरी में भी कंपनी ने 71 स्टेशनों पर कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम लागू करने के लिए 288 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था.
4 सालों में दिया 148 फीसदी से ज्यादा रिटर्नशुक्रवार (25 अप्रैल) को बीएसई पर रेलटेल के शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. शेयर आखिरी कारोबारी सत्र में 316.05 रुपये से घटकर 301.60 रुपये पर बंद हुआ. 2025 में अब तक रेलटेल के शेयरों में करीब 25.52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. बीते 4 सालों में रेलटेल के शेयरों ने निवेशकों को 148 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 25 अप्रैल को बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैप 9,679.50 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 27, 2025, 19:10 ISThomebusinessPSU Stock: रेलटेल को मिला बड़ा ऑर्डर! 28 अप्रैल को धमाल मचाएगा रेलवे शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News