नई दिल्ली. जुलाई से अक्टूबर के बीच बड़ी गिरावट का सामना करने के बाद, रेलवे स्टॉक्स ने एक बार फिर तेज वापसी की है. पिछले महीने में इन स्टॉक्स में 10-17% तक की तेजी देखने को मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे कई सकारात्मक कारण हैं, जैसे कि चुनावों के बाद सरकारी खर्च में संभावित बढ़ोतरी, अटके हुए रेलवे प्रोजेक्ट्स का निपटान, आगामी केंद्रीय बजट से उम्मीदें और वाजिब मूल्यांकन.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, सरकारी खर्च की उम्मीद और ठप पड़े रेलवे टेंडरों का पुनर्गठन, निवेशकों को रेलवे सेक्टर की ओर आकर्षित कर रहा है. नवंबर के अंत में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 7,927 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद से इन उम्मीदों को और बल मिला है. ये प्रोजेक्ट पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से लाए गए हैं.
सुधरते मूल्यांकन ने बढ़ाई मांगरेलवे स्टॉक्स जैसे जुपिटर वैगन्स, आईआरएफसी, टेक्समैको रेल, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और रेलटेल कॉर्प ने जुलाई-अक्टूबर के दौरान 10-34% तक की गिरावट देखी. लेकिन इस गिरावट ने इन स्टॉक्स के मूल्यांकन को बेहतर कर दिया, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई. खेमका ने इसे “आवश्यक सुधार” बताया, क्योंकि पिछले दो वर्षों में इन स्टॉक्स में बेतहाशा वृद्धि ने उनके मूल्यांकन को अस्थिर कर दिया था. आपको बता दें कि टीटागढ़ रेल का शेयर 5 दिन में 12 फीसदी चढ़ा है. वहीं, आईआरएफसी इस दौरान 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
आगामी बजट से उम्मीदेंविशेषज्ञों का कहना है कि अगले केंद्रीय बजट से रेलवे सेक्टर को लेकर निवेशकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. सरकार द्वारा कनेक्टिविटी सुधारने और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस के कारण इस सेक्टर में विकास की अपार संभावनाएं हैं.
सावधानी भी जरूरीहालांकि, शेयरखान के शोध प्रमुख संजीव होटा ने चेतावनी दी है कि जोखिम और लाभ का संतुलन अभी भी संतोषजनक नहीं है. उनके अनुसार, फिलहाल निवेशकों को रेलवे स्टॉक्स में ज्यादा निवेश करने से बचना चाहिए और आगे किसी बड़ी गिरावट का इंतजार करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:12 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News