मार्केट ने अकेले आपका ही पैसा नहीं खाया… दमानी, झुनझुनवाला, केडिया जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी नाप डाला

Must Read

Last Updated:February 17, 2025, 15:08 ISTसितंबर तिमाही के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से सचिन बंसल, विजय केडिया और हितेश दोशी के पोर्टफोलियो में 30-32 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि मनीष जैन का पोर्टफोलियो 33 प्रतिशत बढ़ा है.हाइलाइट्ससचिन बंसल, विजय केडिया और हितेश दोशी के पोर्टफोलियो में 30-32% गिरावट.मनीष जैन का पोर्टफोलियो 33% बढ़ा.हेमेंद्र कोठारी, राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 28-29% गिरावट.पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सितंबर तिमाही के बाद से बाजार में आई गिरावट ने जहां छोटे निवेशकों को चिंतित कर दिया है, वहीं दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी इसका असर साफ़ दिखाई दिया है. दिग्गजों में सितंबर तिमाही के बाद से सचिन बंसल, विजय केडिया और हितेश दोशी जैसे निवेशकों के पोर्टफोलियो में 30 से 32 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट भारतीय बाजार के प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी, में आई गिरावट को दर्शाती है, जो सितंबर के अंत से अब तक 12 प्रतिशत से अधिक गिर चुके हैं. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में यह गिरावट और भी ज़्यादा रही है और ये 20 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुके हैं.

Primeinfobase.com के आंकड़ों के अनुसार, इस गिरावट का असर दूसरे दिग्गज निवेशकों पर भी देखने को मिला है. हेमेंद्र कोठारी के पोर्टफोलियो में 29 प्रतिशत, डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 28 प्रतिशत और विश्वास पटेल के पोर्टफोलियो में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है. अनिल गोयल और अनुज शेठ, दोनों के पोर्टफोलियो में 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि राजेश कुमार और भावुक त्रिपाठी के पोर्टफोलियो में 23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

हालांकि, कुछ निवेशक ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इस गिरावट के बावजूद अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाए रखा है. मनीष जैन का पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही के बाद से लगभग 33 प्रतिशत बढ़ा है. इसकी वजह नवंबर में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO में उनकी हिस्सेदारी रही. राकेश झुनझुनवाला परिवार और संजीव शाह ने भी इस गिरावट को मात दी है और उनके पोर्टफोलियो में क्रमशः 7 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Wealthy Investors (Rs crore) as of 14 FebPortfolio Value (Rs crore) as of Dec 2024 Quarter% ChangeReturns since Sep Quarter till Date %Returns since Jun Quarter till Date %Radhakishan Damani1,67,6431,63,4813-28-22Rakesh Jhunjhunwala (Late)59,70968,182-12728Hemendra Kothari6,3747,178-11-29-24Akash Bhanshali6,2847,690-18-16-11Mukul Agrawal5,7436,712-14-64Ashish Dhawan3,1953,643-12-19-21Nemish Shah2,9853,622-18-22-10Manish Jain2,2412,752-193341Yusufalli Kader1,8422,041-10-9-6Ashish Kacholia1,7672,097-16-6-12Anil Goel1,7121,995-14-24-14Tejas Trivedi1,5851,808-12-192Anuj Sheth1,5481,916-19-2412Vijay Kedia1,1501,476-22-31-20Bhavook Tripathi8961,132-21-23-51Vishwas Patel8621,145-25-27-35Dilipkumar Lakhi786941-16-18-33Rajesh Kumar784949-17-23-7Sameer Sampat564679-17-18-17Sanjiv Shah542633-146-18Hitesh Doshi460568-19-29-56Sachin Bansal422505-16-32-49

किसका पोर्टफोलियो कितना गिरा?
मुकुल अग्रवाल का पोर्टफोलियो जून के टॉप से 4 फीसदी बढ़ गया है, जिसका मुख्य कारण BSE Ltd के शेयर में 100% से ज्यादा की बढ़त है. हालांकि, उनकी अन्य होल्डिंग्स जैसे Nuleand Lab, Radico Khaitan, Nuvama Wealth, Dishman Carbogen, PTC Industries और Raymond Lifestyle में भारी गिरावट देखी गई है.अनुज शेठ का पोर्टफोलियो जून के टॉप से 12 फीसदी बढ़ गया है. यह बढ़त Asahi India Glass में 602 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने और Bannari Amman Sugars (12 फीसदी बढ़त) तथा Arihant Capital Markets (8 फीसदी उछाल) में मुनाफे के कारण हुई है. हालांकि, Finolex Industries जैसी कुछ होल्डिंग्स में 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है.
तेजस त्रिवेदी का पोर्टफोलियो जून के टॉप से 2% बढ़ गया है, जिसका मुख्य कारण Astrazeneca Pharma India के शेयर में जून के अंत से लगभग 15% की बढ़त है. त्रिवेदी के पास इस कंपनी में लगभग 902 करोड़ रुपये के शेयर हैं.
राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियो 2025 की शुरुआत में सुधार के संकेत दिखा रहा है. दिसंबर तिमाही में 28 फीसदी और सितंबर तिमाही में 22 फीसदी की गिरावट के बाद, Avenue Supermart के शेयर में बढ़त और बेहतर कमाई ने इसमें सुधार लाया है.
राजेश कुमार और यूसुफ अली कादर के पोर्टफोलियो में जून के टॉप से सिंगल डिजिट में मामूली गिरावट आई है. बाजार में सुधार के बावजूद उनकी होल्डिंग्स काफी हद तक स्थिर रही हैं.
भावुक त्रिपाठी, जिनके पास R Systems International में केंद्रित निवेश है, उनका पोर्टफोलियो जून के टॉप पर 1,600 करोड़ रुपये से घटकर अब लगभग 900 करोड़ रुपये रह गया है.
हितेश दोशी का पोर्टफोलियो जून के टॉप से 56 फीसदी से ज्यादा गिर गया है, क्योंकि उन्होंने EID Parry, Hindustan Oil Exploration और Kalyani Investment में अपनी होल्डिंग्स बेच दी हैं. अब उनके पास Aditya Birla Real Estate और Swelect Energy Systems में ही निवेश है.
सचिन बंसल का पोर्टफोलियो जून के टॉप से लगभग 50 फीसदी गिर गया है, जिसका एक कारण Venky’s India में अपनी हिस्सेदारी बेचना भी है. उनकी बाकी होल्डिंग्स जैसे SML Isuzu, JK Lakshmi Cement और Liberty Shoes में भी 30% से ज्यादा की गिरावट आई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 15:08 ISThomebusinessमार्केट ने आपका ही पैसा नहीं खाया; दमानी, झुनझुनवाला, केडिया भी नहीं ‘निपट गए’

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -