Last Updated:March 20, 2025, 21:51 ISTरामदेव अग्रवाल ने कहा कि इंडेक्स फंड में निवेश से 5 साल में पैसा दोगुना हो सकता है. कंपाउंडिंग की ताकत से लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न मिलेगा. उन्होंने निवेशकों को धैर्य रखने और लंबी अवधि के लिए निवेश करने की स…और पढ़ेंरामदेव अग्रवाल ने कहा कि इंडेक्स फंड्स में मार्केट की मार झेलने की क्षमता होती है. हाइलाइट्सइंडेक्स फंड में निवेश से 5 साल में पैसा दोगुना हो सकता है.कंपाउंडिंग की ताकत से लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न मिलेगा.धैर्य रखें और लंबी अवधि के लिए इंडेक्स फंड में निवेश करें.नई दिल्ली. आपने फिर हेरा फेरी देखी है. उस फिल्म लक्ष्मी चिट फंड नाम की एक कंपनी फर्जी दावा करती है कि वो इन्वेस्टर्स का पैसा कुछ दिन में डबल करके दे देगी. अब ऐसी ही कुछ बात एक दिग्गज निवेशक ने कही है. मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा है कि 5 साल में निवेशकों को पैसा डबल हो सकता है. हालांकि, उन्होंने ये पैसा उनके पास निवेश करने को नहीं कहा है बल्कि एक आम आइडिया लोगों के साथ शेयर किया है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. उन्होंने इंडेक्स फंड की तरफदारी करते हुए कहा है कि ये फंड कंपाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) के कारण बाजार की किसी भी हलचल को झेल सकते हैं और लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं.
रामदेव अग्रवाल के अनुसार, इंडेक्स फंड्स में निवेश करने वाले निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, “कोई भी बाजार संकट (Market Crash) क्यों न आए, हर पांच साल में आपका पैसा दोगुना होगा.” उन्होंने जोर देकर कहा कि कंपाउंडिंग का प्रभाव लंबे समय में इतना मजबूत होता है कि पैसिव निवेश (Passive Investing) ज्यादातर एक्टिव फंड मैनेजर्स (Active Fund Managers) को पीछे छोड़ देगा.
कंपाउंडिंग का सीधा उदाहरणअग्रवाल ने कंपाउंडिंग को एक सरल गणना के जरिए समझाया. उन्होंने “रूल ऑफ 72” (Rule of 72) का उपयोग करते हुए बताया कि यदि किसी निवेश पर सालाना 15% रिटर्न मिल रहा है, तो 72 को 15 से विभाजित करने पर हमें 4.8 का उत्तर मिलता है, जो यह बताता है कि लगभग हर 5 साल में पैसा दोगुना होगा.
अगर कोई व्यक्ति 1.5 लाख रुपये निवेश करता है और उसे 15% सालाना रिटर्न मिलता है, तो:
पहले 5 साल में 1.5 लाख रुपये बढ़कर 3 लाख हो जाएंगे.अगले 5 साल में यह 3 लाख रुपये बढ़कर 6 लाख हो जाएंगे.इस तरह, 10 साल में सिर्फ 1.5 लाख रुपये का निवेश 6 लाख रुपये बन जाएगा.
बफेट की सफलता का राज: कंपाउंडिंगरामदेव अग्रवाल ने कंपाउंडिंग को “भविष्य तक पहुंचने का पुल” बताया. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कंपाउंडिंग की गति समझ में आ जाए, तो वह भविष्य का अंदाजा आसानी से लगा सकता है. उन्होंने कंपाउंडिंग की ताकत को वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की सफलता से जोड़ा. अग्रवाल ने कहा, “बफेट अपनी सफलता का श्रेय दो चीजों को देते हैं – अमेरिका में जन्म लेने को और कंपाउंडिंग को समझने को.” उन्होंने यह भी बताया कि बफेट 94 साल के हैं, और यदि वह अगले 15–20 साल और जीवित रहते हैं, तो उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) 10–12 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है.
क्या सीख सकते हैं निवेशक?रामदेव अग्रवाल के मुताबिक, निवेशकों को पैसिव इन्वेस्टिंग और कंपाउंडिंग की ताकत को समझना चाहिए. लंबे समय तक निवेश बनाए रखना और अवसरों का सही इस्तेमाल करना ही बड़ा रिटर्न दिला सकता है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि धैर्य रखें, कंपाउंडिंग का फायदा उठाएं और लंबी अवधि के लिए इंडेक्स फंड में निवेश करें. यही सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है शेयर बाजार से बड़ा मुनाफा कमाने का.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 21:51 ISThomebusiness5 साल में पैसा डबल! कोई लक्ष्मी चिट फंड नहीं, ये है तरीका, एक्सपर्ट ने बताया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News