Agency:News18HindiLast Updated:February 09, 2025, 18:31 ISTQuality Power Electrical Equipments IPO: पावर कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 फरवरी को खुल कर 18 फरवरी को बंद होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 135 रुपये प्रीमियम…और पढ़ेंग्रे मार्केट में अभी से ही ₹135 के प्रीमियम पर पहुंचा शेयरहाइलाइट्सक्वालिटी पावर का आईपीओ 14 फरवरी को खुलेगा.ग्रे मार्केट में शेयर 135 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध.शेयरों की लिस्टिंग 24 फरवरी को BSE और NSE पर होगी.Quality Power Electrical Equipments IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अगले हफ्ते एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है. दरअसल, हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ 14 फरवरी को खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ में 18 फरवरी तक दांव लगा सकते हैं. यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है.
आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर अभी से ही ग्रे मार्केट में 135 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं यानी आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर हर शेयर पर 135 रुपये मुनाफा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
24 फरवरी को हो सकती है लिस्टिंगकंपनी ने 6 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया. आईपीओ में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे. आईपीओ बंद होने के बाद अलॉटमेंट 20 फरवरी को फाइनल होगा. इसके बाद क्वालिटी पावर के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 24 फरवरी को होगी. आईपीओ में 225 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही प्रमोटर चित्रा पांडियन की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का ओएफएस रहेगा.
आईपीओ के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स है. इस आईपीओ के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है. इस इश्यू में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 09, 2025, 18:31 ISThomebusinessग्रे मार्केट में छाया यह IPO, हर शेयर पर हो सकता है ₹135 का मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News