नई दिल्ली. स्विगी के आईपीओ (Swiggy IPO) को आखिरी दिन 11,327 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. शुरुआती दो दिनों में निवेशकों की प्रतिक्रिया हल्की रही थी, जिसमें पहले दिन आईपीओ 0.12 गुना और दूसरे दिन 0.35 गुना सब्सक्राइब किया था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये निर्धारित किया गया है और यह 13 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है, जबकि इसका अलॉटमेंट 11 नवंबर को संभावित है.
इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के रिजर्व हिस्से को सबसे अधिक 6.02 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 0.41 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.14 गुना सब्सक्राइब किया. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो सबसे अधिक है.
फूड डिलीवरी सेक्टर में स्विगी भारत में जोमैटो के बाद दूसरे स्थान पर है. मौजूदा बाजार हिस्सेदारी के अनुसार, जोमैटो के पास 58% और स्विगी के पास 34% मार्केट शेयर है. क्विक कॉमर्स सेगमेंट में स्विगी के इंस्टामार्ट का 20-25% और जोमैटो के ब्लिंकिट का 40-45% हिस्सा है.
स्विगी ने पिछले कुछ वर्षों में कंसोलिडेटेड आधार पर लगातार घाटा दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 6,119 करोड़ रुपये थी और घाटा 3,628.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वित्त वर्ष 2022-23 में आय बढ़कर 8,714 करोड़ रुपये हुई, लेकिन घाटा 4,179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वित्त वर्ष 2023-24 में आय में और वृद्धि हुई, जिससे यह 11,634 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, हालांकि घाटा घटकर 2,350 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,310.11 करोड़ रुपये की आय और 611.01 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. ब्रोकरेज विश्लेषण के अनुसार, स्विगी के पोजिशन और हालिया वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद इसका आईपीओ निवेशकों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहा है.
क्या चल रहा जीएमपी?स्विगी के आईपीओ का जीएमपी निराशाजनक है. 8 नवंबर की शाम तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम मात्र 1 रुपये चल रहा था. जीएमपी शेयरों की खराब लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है.
Tags: IPO, Share marketFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 23:15 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News