नई दिल्ली. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना सब्सक्राइब किया गया. इससे निवेशकों की मजबूत भागीदारी का पता चलता है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 254.16 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 243.12 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 132.54 गुना अभिदान मिला.
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया था. कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. इस सार्वजनिक निर्गम का मूल्य दायरा 275-290 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ पूरी तरह से 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे.
क्या हैं कंपनी के साथ परेशानियांआईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल जाने का मतलब यह नहीं है कि कंपनी के साथ सब कुछ ठीक ही है. दरअसल, इससे जुड़ी कुछ समस्याएं भी हैं जिन्हें निवेशकों को ध्यान में रखना चाहिए कंपनी के पास सिंगल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जिसके साथ कई ऑपरेशनल रिस्क जुड़े हुए हैं. मसलन, उपकरणों का टूटना या खराबी, उत्पादन का कम होना या ज्यादा एफिशिएंटली काम न कर पाना आदि.
जीएमपीमिंट के अनुसार, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ का जीएमपी गुरुवार को ₹210 है, जो बोली के पहले दिन ₹181 था. यानी दो दिनों में क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ का जीएमपी ₹181 से बढ़कर ₹210 हो गया है. इसके पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं: भारतीय शेयर बाजार का हाल ही में 23,500 के निचले स्तर से वापसी करना और क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का मजबूत सब्सक्रिप्शन स्टेटस. अगर जीएमपी सही होता है तो शेयर 500 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 21:05 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News