कंपनी का मुनाफा 51 परसेंट गिरा, फिर भी कर दिया टाटा ने डिविडेंड का ऐलान

Must Read

Last Updated:May 13, 2025, 16:50 ISTटाटा मोटर्स ने मार्च 2025 की चौथी तिमाही में 8,556 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 51% कम है. कंपनी का रेवेन्यू 1,19,502 करोड़ रुपये रहा.टाटा मोटर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को इस दौरान 8,556 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 17,528 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 51% कम है. वहीं, कंपनी की कमाई (रेवेन्यू) इस तिमाही में लगभग स्थिर रही. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,19,502 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,19,033 करोड़ रुपये था.

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 6 रुपये प्रति शेयर (300%) डिविडेंड देने की सिफारिश की है. अगर यह प्रस्ताव कंपनी की AGM (सालाना बैठक) में पास होता है, तो 24 जून 2025 को शेयरहोल्डर्स को इसका भुगतान किया जाएगा.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकंपनी का मुनाफा 51 परसेंट गिरा, फिर भी कर दिया टाटा ने डिविडेंड का ऐलान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -