Agency:News18HindiLast Updated:January 26, 2025, 19:02 ISTप्रवेग ने 5 साल में ₹2.35 से ₹703 तक शेयर बढ़ाया, जिससे निवेशकों को 3 करोड़ का रिटर्न मिला. कंपनी का एसेट-लाइट मॉडल और लग्जरी टेंट्स ने सफलता दिलाई. हाल में शेयर गिरावट का सामना कर रहा है, लेकिन अभी भी अच्छे रि…और पढ़ेंइस साल ये शेयर गिरावट का सामना कर रहा है. हाइलाइट्सप्रवेग ने 5 साल में ₹2.35 से ₹703 तक शेयर बढ़ाया.1 लाख का निवेश 5 साल में 3 करोड़ बना.बंगारम आइलैंड पर नया रिसॉर्ट खोला.नई दिल्ली. देश की प्रमुख इको-रेस्पॉन्सिबल लग्जरी रिसॉर्ट्स कंपनी प्रवेग ने हाल के वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चौंका दिया है. हालांकि, स्टॉक अपने हालिया हाई से काफी नीचे आ गया है, लेकिन अब भी यह अच्छे रिटर्न के साथ कारोबार कर रहा है. 5 साल पहले ₹2.35 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड करने वाला यह स्टॉक अब ₹703 पर पहुंच चुका है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता और अब तक इसे बनाए रखा होता, तो उनकी संपत्ति बढ़कर ₹3 करोड़ हो चुकी होती. यह उदाहरण दर्शाता है कि सही निवेश से स्टॉक मार्केट में संपत्ति कैसे कई गुना बढ़ सकती है.
आइए इस शेयर की रिटर्न हिस्ट्री पर एक नजर डालते हैं. 2019 में इस स्टॉक ने 50% से अधिक का रिटर्न दिया. इसके बाद 2020 और 2021 मे क्रमशः 1,086% और 210% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया. 2022 में यह शेयर 79% चढ़ा. 2023 में यह शेयर 166.70% बढ़ा. इस साल अभी तक यह शेयर 1 फीसदी नीचे आ गया है. जनवरी 2024 में ₹1,300 के अपने ऑल-टाइम हाई से स्टॉक फिलहाल 46% की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, अक्टूबर 2024 के निचले स्तर ₹641.50 से स्टॉक में 10% की रिकवरी देखने को मिली है.
कंपनी की सफलता का कारण: अनूठा बिजनेस मॉडलप्रवेग ने अपने व्यवसाय में एसेट-लाइट मॉडल अपनाया है, जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है.
गैर-स्थायी लग्जरी आवास: कंपनी लग्जरी टेंट और ईको-फ्रेंडली कॉटेज का उपयोग करती है, जो पारंपरिक होटल निर्माण की लागत की तुलना में काफी कम खर्चीले हैं.लग्जरी टेंट: ₹15–20 लाख प्रति टेंट.पारंपरिक होटल रूम: ₹1.25–1.5 करोड़ प्रति कमरा.तेज सेटअप: ये टेंट केवल 2 महीनों में लगाए जा सकते हैं और लीज खत्म होने पर आसानी से हटाए जा सकते हैं.
प्रवेग का विस्तार और रणनीतिक दृष्टिकोणप्रवेग ने 2015 में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रवेश किया और सांस्कृतिक व प्राकृतिक स्थलों पर अनुभवात्मक स्टेकेशन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया. कंपनी का फोकस उन क्षेत्रों पर है जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं.
इसके रिसॉर्ट्स, उच्च गुणवत्ता वाले टेंट और प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं, जिसके कारणमजबूत ऑक्यूपेंसी रेट्स.लग्जरी होटल रेट्स पर प्री-सेल्स.पूंजी पर असाधारण रिटर्न.
बंगारम आइलैंड पर नई शुरुआतकंपनी ने हाल ही में लक्षद्वीप के बंगारम आइलैंड पर अपने 16वें लग्जरी रिसॉर्ट का संचालन 18 जनवरी 2025 से शुरू करने की घोषणा की है.
बंगारम आइलैंड रिसॉर्टलक्षद्वीप में पर्यटन में पिछले एक साल में दोगुनी वृद्धि.50–60% ऑक्यूपेंसी रेट का लक्ष्य.
भविष्य की योजनाएंकंपनी भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 18:49 ISThomebusiness1 लाख को 5 साल में बना दिया 3 करोड़, अभी है गिरावट, क्या है खरीदने का मौका?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News