इधर मोदी सरकार के मंत्री करने वाले थे मीटिंग, उधर यह शेयर बन गया रॉकेट, कंपनी को होगा फायदा!

Must Read

Last Updated:January 16, 2025, 13:05 ISTकेंद्रीय कैबिनेट की बैठक से पहले प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 7 फीसदी बढ़ गए. इथेनॉल की कीमतों में वृद्धि की संभावित घोषणा ने शेयर की कीमत को पंख लगा दिए. सरकार के 20% इथेनॉल ब्लेंडिंग टारगेट ने डिस्टिलरी कंपनियों को बढ़ावा दिया.शेयर बाजार में अलग-अलग स्टॉक के भाव बढ़ने के कई कारण होते हैं. कई बार सरकार की नीतियों और इंडस्ट्री से जुड़े बड़े फैसले शेयरों की कीमतों को पंख लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ आज प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर के साथ हुआ. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से पहले प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 16 जनवरी को 7% तक बढ़ गए.

बता दें कि आज शाम तक केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के नतीजों का इंतजार किया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द ही इथेनॉल की कीमतें बढ़ाने पर फैसला ले सकती है, जिससे इस उद्योग में काम करने वाली कंपनियों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक, बी-हेवी मोलेसेस (B-Heavy Molasses) की कीमत ₹1.82 प्रति लीटर बढ़ाई जा सकती है. वहीं, गन्ने के रस (Cane Juice) की कीमत ₹1.31 प्रति लीटर बढ़ने की उम्मीद है. सबसे बड़ा बदलाव सी-हेवी मोलेसेस (C-Heavy Molasses) में हो सकता है, जिसकी कीमत ₹49.41 से ₹56.28 प्रति लीटर तक बढ़ाई जा सकती है.

सरकार पहले ही वित्तीय वर्ष के अंत तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रण (Ethanol Blending) का लक्ष्य तय कर चुकी है. वर्तमान में यह आंकड़ा 15.83% पर है. यह लक्ष्य पेट्रोल की खपत और पर्यावरणीय सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

क्या करती है प्राज इंडस्ट्रीज कंपनीप्राज इंडस्ट्रीज एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कंपनी है जो डिस्टिलरी और ब्रुअरी के वेस्टवाटर (wastewater) ट्रीटमेंट और उपयोग में समाधान प्रदान करती है. यह कंपनी चीनी और उससे जुड़े उत्पादों, जैसे कि मिश्रित जूस, सिरप और बी-हेवी मोलेसेस को इथेनॉल में बदलने के लिए जानी जाती है.

प्राज इंडस्ट्रीज पर कवरेज रखने वाले सभी आठ एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को खरीदें (Buy) की रेटिंग दी है. इसके अलावा, डिस्टिलरी कंपनियों जैसे जीएम ब्रुअरीज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज और ग्लोबस स्पिरिट्स के शेयरों में भी कैबिनेट बैठक से पहले 4% तक की तेजी देखी गई. गुरुवार को प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर ₹781.7 पर 6% ऊपर कारोबार कर रहे थे, हालांकि यह अभी भी ₹875 के हालिया शिखर से 10% नीचे है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 13:05 ISThomebusinessइधर मोदी सरकार के मंत्री करने वाले थे मीटिंग, उधर यह शेयर बन गया रॉकेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -