इस बैंक के स्टॉक में आएगी जबरदस्त तेजी, कई ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह

Must Read

Last Updated:May 08, 2025, 16:39 ISTPNB ने मार्च तिमाही में 52% की बढ़त के साथ ₹4,567 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने बैंक के शेयरों में 32% तक की बढ़त की संभावना जताई है.इस शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा के उछाल की उम्मीद है. हाइलाइट्सPNB का शुद्ध मुनाफा ₹4,567 करोड़ हुआ.ब्रोकरेज फर्म्स ने PNB के शेयरों में 32% बढ़त की संभावना जताई.Emkay Global ने PNB का टारगेट प्राइस ₹125 रखा.नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्च तिमाही के नतीजों में दमदार प्रदर्शन करते हुए 52% की सालाना बढ़त के साथ ₹4,567 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि बैंक की मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, रिकवरी में तेजी और एसेट क्वालिटी में जबरदस्त सुधार से इसके शेयरों में 32% तक की बढ़त देखी जा सकती है. हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव बना हुआ है, जो भविष्य में वैल्यूएशन में बढ़ोतरी को थोड़ा धीमा कर सकता है.

मार्च तिमाही में PNB की ग्रॉस NPA घटकर ₹44,082 करोड़ (3.95%) रह गई, जो एक साल पहले ₹56,343 करोड़ (5.73%) थी. नेट NPA में भी बड़ा सुधार देखने को मिला और यह 0.4% पर आ गई है, जबकि पहले यह 0.73% थी. प्रोविजन कवरेज अनुपात बढ़कर 96.82% हो गया है, जो बैंक के रिस्क मैनेजमेंट की मजबूती को दर्शाता है. हालांकि स्लिपेज में इजाफा हुआ है और यह ₹30,000 करोड़ तक पहुंच गई, जिसमें अधिकतर योगदान MSME और एग्रीकल्चर सेक्टर से रहा.

ब्रोकरेज हाउसों की रायEmkay Global ने PNB पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹125 का टारगेट प्राइस दिया है. Emkay का मानना है कि बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 13.6% YoY है, जो इंडस्ट्री एवरेज से बेहतर है. हालांकि डिपॉजिट की लागत बढ़ने से मार्जिन में गिरावट आई है, लेकिन H2FY26 से इसमें सुधार की उम्मीद है. Emkay ने RoA को FY26–28 के लिए 0.9–1% रहने का अनुमान दिया है.

Kotak Institutional Equities ने बैंक को ‘Add’ रेटिंग देते हुए ₹110 का टारगेट प्राइस रखा है. उन्होंने कहा कि बैंक की एसेट क्वालिटी अब PSU बैंकों में सर्वश्रेष्ठ मानी जा सकती है, लेकिन कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी अभी भी BOB, Union Bank और Canara Bank जैसे प्रतिस्पर्धियों से कमजोर है. Kotak का मानना है कि टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव FY26 में बैंक की कमाई को थोड़ा सपोर्ट करेगा, लेकिन कोर प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के बिना बड़ा री-रेटिंग मुश्किल है.

Motilal Oswal ने भी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹125 का टारगेट प्राइस दिया है. उनका कहना है कि NII उम्मीद से कम रहा लेकिन अन्य आय (other income) मजबूत रही है और लोन ग्रोथ 15.3% YoY पर कायम है. RoA और RoE FY27 तक क्रमशः 1.05% और 15.5% तक पहुंच सकते हैं. बैंक का क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो (CD Ratio) 68.8% है, जो मार्जिन के लिए कुछ गुंजाइश प्रदान करता है. SMA-2 बुक भी गिरकर 0.02% पर आ गई है, जिससे ये साफ है कि भविष्य में खराब कर्ज की आशंका कम है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइस बैंक के स्टॉक में आएगी जबरदस्त तेजी, कई ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -